गुलशन कंपनी में हादसा मशीन की बेल्ट में फंसने से मजदूर की मौत मेधावी विद्यार्थियों को नहीं मिल रही प्रवेश में छूट एबीवीपी ने किया प्रदर्शन वीबी-जी रामजी योजना से गांव होंगे समृद्ध: शेषराव यादव अब बिना मिलावट मिलेगा दूध शहर में शुरू हुआ मिल्क ATM स्कूल की छात्राओं को वितरीत किए 200 जोड़ी जूते-मोजे पांढुर्णा जिले के सौसर बोरगांव स्थित गुलशन कंपनी में शनिवार शाम काम के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कबरपिपला निवासी धनराज गुजवार के रूप में हुई है।लोधीखेड़ा पुलिस के मुताबिक धनराज चलती बॉयलर मशीन की बेल्ट में फंस गए जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग कंपनी पहुंचे और प्रबंधन पर सूचना न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस ने शव को सौसर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गौरतलब है कि तीन महीने पहले भी इसी कंपनी में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो चुकी है। पीजी कॉलेज के कृषि संकाय में पढऩे वाले मेधावी छात्र सहित संबल योजना के पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क में मिलने वाली छूट का लाभ इन दिनों नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कॉलेज पहुंचकर इसका विरोध किया ओर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है परिषद ने पोर्टल को शीघ्र चालू करने की मांग की है शहर के वार्ड 1 45 व 48 में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वीबी-जी रामजी योजना को लेकर बूथ बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद किया उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है जो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेगी।शेषराव यादव ने बताया कि इस योजना में ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार मिलेगा जो मनरेगा से अधिक है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजना का बजट बढ़ाकर 95 हजार करोड़ कर दिया है जो कांग्रेस शासन से लगभग तीन गुना है। शहर के गुलाबरा गली नंबर-4 में जिले का पहला “कान्हा प्योर मिल्क” मिल्क ATM शुरू किया गया।मिल्क ATM के संचालक दीपेश साहू ने बताया कि मशीन से 24 घंटे शुद्ध और बिना मिलावट वाला दूध उपलब्ध होगा इस आधुनिक मशीन में कैश डालकर या QR कोड स्कैन कर आसानी से दूध लिया जा सकता है।ग्राहक अपना बर्तन रखकर सीधे मशीन से दूध प्राप्त कर सकते हैं।मिल्क ATM ऑटोमैटिक सिस्टम से लैस है जो मिलावटी दूध को पहचान लेती है।इस पहल से शहरवासियों को सुरक्षित स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण दूध मिल सकेगा। छिंदवाड़ा के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद छात्राओं को दिलीप ट्रेडिंग कंपनी के संचालक विजय क्षत्रिय एवं सीमा क्षत्रिय ने स्वर्गीय श्रीमती रानीबाई क्षत्रिय की स्मृति में लगभग 40 हजार रुपये के 200 जोड़ी जूते और मोजे वितरित किए। कार्यक्रम संस्था की प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिससे बड़ी संख्या में छात्राएं लाभान्वित हुईं। यातायात नियमों को लेकर निकली जागरूकता रैली छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अशोक लीलेंड ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से उमरानाला बाजार में यातायात जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया रैली में प्रशिक्षकों और छात्रों ने स्लोगन पोस्टर व फ्लैग्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। हेल्मेट सीट बेल्ट ट्रैफिक सिग्नल व नशे में वाहन न चलाने पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली। वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने दान की पलंग पेटी शहर के चंदनगांव स्थित दिव्यांग बालक आश्रम में वीर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वर्गीय मास्टर राजवीर अहिरवार की प्रथम पुण्यतिथि पर फाउंडेशन ने बच्चों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए एक पलंग पेटी दान की।आश्रम में बच्चों की सामग्री को चूहों से होने वाले नुकसान को देखते हुए यह पहल की गई फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और समाज सेवा के कार्यों को बढ़ावा देना है। आदिवासी आश्रमों का निरीक्षण भंडारकुंड को मॉडल बनाने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम ने जिले के विभिन्न आदिवासी आश्रम-छात्रावासों एवं शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया। आदिवासी कन्या आश्रम भंडारकुंड की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर इसे मॉडल आश्रम बनाने के निर्देश दिए गए तथा स्टाफ की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान छात्राओं के शैक्षणिक स्तर अनुशासन एवं स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया। आदिवासी बालक आश्रम सांभरबोह में बच्चों की बौद्धिक क्षमता और आत्मविश्वास देखकर सहायक आयुक्त संतुष्ट नजर आए।