MP में सफर होगा सुरक्षित: आज लॉन्च होगा ‘लोकपथ 2.0’ एप मध्यप्रदेश सरकार आज एक बड़ी तकनीकी पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज *लोकपथ 2.0* एप का लोकार्पण करेंगे। यह एप प्रदेश में कहीं भी यात्रा के दौरान संभावित दुर्घटनास्थलों की पहले से जानकारी देगा जिससे लोग सतर्क रह सकेंगे या वैकल्पिक मार्ग चुन सकेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार इस एप में रूट प्लानिंग पर्यटन और धार्मिक स्थल पेट्रोल पंप अस्पताल और पुलिस थानों की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। मंत्री राकेश सिंह की पहल पर तैयार इस एप से सड़क शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण होगा और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। सरकार का दावा है कि इससे सड़कें बेहतर होंगी यात्रा का समय और वाहन रखरखाव की लागत कम होगी। दूषित पानी का कहर: 20 मौतों के बाद हालात में सुधार इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से फैले डायरिया ने 20 लोगों की जान ले ली लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। शुक्रवार को 15 नए मरीज ओपीडी पहुंचे जिनमें से दो को भर्ती किया गया। अब तक 414 मरीज भर्ती हुए थे जिनमें 369 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 45 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 11 आईसीयू में और 4 वेंटिलेटर पर हैं। गंभीर मरीजों में किडनी लिवर फेल्योर और मल्टी ऑर्गन फेल्योर जैसी जटिलताएं सामने आई हैं। डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार निगरानी कर रही है। पंचगव्य योजना में 3.5 करोड़ का घोटाला जांच में बड़े खुलासे जबलपुर में पंचगव्य योजना के तहत करोड़ों रुपये के दुरुपयोग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गाय के गोबर गौमूत्र और दूध से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए शुरू की गई योजना में अधिकारियों ने 3.5 करोड़ रुपये घूमने-फिरने गाड़ियां खरीदने और मरम्मत में खर्च कर दिए। कलेक्टर की जांच टीम ने घोटाले की पुष्टि की है। संभाग कमिश्नर के निर्देश पर तैयार रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी। रेल यात्रियों को राहत: ग्वालियर GRP की बड़ी कार्रवाई ग्वालियर जीआरपी थाना (एनजी) ने बीते तीन महीनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है जिसमें सोना चांदी वाहन और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन शामिल हैं। थाना प्रभारी दीपशिखा तोमर ने बताया कि ट्रेनों में मोबाइल और बैग चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा सामने आती हैं। नशे में बस चालक बना हादसे की वजह 20 यात्री घायल ग्वालियर से शुक्लहारी जा रही एक निजी बस शुक्रवार शाम घोघा तिराहा के पास हादसे का शिकार हो गई। नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार में बस चलाते हुए नियंत्रण खो दिया और बस 10 फीट गहरी खंती में पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। दर्दनाक सड़क हादसा बुजुर्ग की मौत उज्जैन में एक बुजुर्ग बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर हादसे की जांच कर रही है। मृतक अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कड़ाके की ठंड और घना कोहरा 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। खजुराहो 3.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं मालवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट है। मौसम विभाग ने उत्तरी जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।