Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Jan-2026

धुरंधर’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता से रणवीर सिंह खुश बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म *‘धुरंधर’* की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म अब तक 772 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म और रणवीर के अभिनय की तारीफ की है। अब उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए रणवीर को बधाई दी है। मालती मैरी का क्यूट वीडियो शेयर प्रियंका चोपड़ा ने जीता दिल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में मालती कार में बैठकर खिड़की से बाहर हरियाली निहारती नजर आ रही हैं और अपने पापा निक जोनस का गाना एंजॉय कर रही हैं। फैंस को मालती का यह क्यूट अंदाज खूब पसंद आ रहा है। मरीन ड्राइव पर ‘लग जा गले’ की शूटिंग लक्ष्य–जान्हवी का वीडियो वायरल फिल्म *‘किल’* से पहचान बनाने वाले लक्ष्य लालवानी अब धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म *‘लग जा गले’* में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। दोनों इन दिनों मुंबई के मरीन ड्राइव पर शूटिंग कर रहे हैं जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरों में बॉयफ्रेंड संग दिखीं कृतिका कामरा नए साल की छुट्टियों की झलकियां सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री कृतिका कामरा ने भी अपनी न्यू ईयर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने बॉयफ्रेंड गौरव कपूर के साथ नजर आ रही हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। केबीसी 17 के बाद भावुक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन खत्म हो चुका है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सीजन को भावुक अंदाज में अलविदा कहा है। बिग बी ने बताया कि उन्हें केबीसी के सेट की बहुत याद आ रही है और शो खत्म होने के बाद वह खुद को थोड़ा अटका हुआ महसूस कर रहे हैं।