Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Jan-2026

इंदौर की घटना के बाद छिंदवाड़ा नगर निगम अलर्ट लोगो को मिले स्वच्छ पानी युवा कांग्रेसियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला फूंका आर्थिक तंगी से जूझ रहे सफाई कर्मियों ने सौपा ज्ञापन भविष्य सुरक्षित करने भूख हड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षक गुम हुए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगो के चेहरे इंदौर में दुषित पानी पीने से हुई लोगों की मौत के बाद अब छिंदवाड़ा नगर निगम की अलर्ट हो चुका है। इस तरह की घटना छिंदवाड़ा में ना हो इसके लिए महापौर विक्रम अहके ने शुक्रवार को नगर निगम सभा कक्ष में शहर वासियों को स्वच्छ जल की अपूर्ति हेतू आवश्यक बैठक ली। बैठक के दौरान महापौर ने जल प्रदाय की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने एवं स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी का वितरण समयानुसार किया जाए तथा किसी भी स्थिति में गंदा पानी घरों तक न पहुंचे। इसके लिए पानी की टंकियों की नियमित अंतराल पर सफाई कराई जाए युवक कांग्रेस ने शहर के गांधी चौक पर प्रदेशके गरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया। इंदौर में दूषित पानी से हुई लेागों की मौंतें और उस पर सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के लिए खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेसियेां ने उनके इस्तीफे की मांग भी की। स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में एकजुट हुए युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण गांधी चौक पहुंचे यहां कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। युव नेताओं ने कहा कि मीडिया को दिया अमर्यादित बयान भाजपा के अखंड घमंड को दर्शा रहा है। शहर को साफ रखने वाले सफाई कर्मचारी और वाहन चालक वर्तमान में बदहाली और भूख की मार झेल रहे हैं। नगर पालिक निगम में कार्यरत अनुबंधित सफाई कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिला जिससे उनके घरों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इस गंभीर स्थिति को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध) ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आमरण अनशन की शुक्रवार को शुरू हो गया है। इसीक्रम में जिलेभर अतिथि शिक्षकों ने भी दीनदयाल पार्क में धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल शुरू की। जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने प्रदेश में अतिथि शिक्षक विगत 18 वर्षों से शासकीय स्कूलों में अपनी सेवा देते आ रहे हैं किंतु आज तक हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। हमने अपने भविष्य को सुरक्षित कराने को सैकड़ो बार शासन - प्रशासन से आवेदन-निवेदन किया कि हमारा भविष्य सुरक्षित किया जाये किंतु आज तक हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। छिंदवाड़ा पुलिस ने नववर्ष पर नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 251 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे।सायबर सेल टीम ने ₹47.11 लाख कीमत के मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी नजर आई।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में की गई। इससे पहले वर्ष 2025 में भी छिंदवाड़ा पुलिस 904 गुम मोबाइल वापस कर चुकी है। शहर से 12 किमी दूर परासिया रोड के मोआदई ग्राम में एक स्कूटी में कोबरा सर्प दिखाई देने से हड़कंप मच गया।मुरली सूर्यवंशी के खेत में खड़ी स्कूटी में सांप दिखने पर तुरंत सर्प विशेषज्ञ हेमंत गोदरे को सूचना दी गई।गांव में स्कूटी खोलने के उपकरण न होने के कारण स्कूटी को रिंग रोड सर्कल लाया गया।करीब तीन किमी दूर स्कूटी खोलकर उसमें छिपे चार फीट लंबे जहरीले कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिले के ग्राम तंसर्रा में दलित रविदास समाज के लोगों के साथ कथित जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है।जय भीम सामाजिक संगठन ने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की है।आरोप है कि सार्वजनिक धार्मिक आयोजन में दलित समाज के लोगों को शामिल नहीं किया गया और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हुआ।संगठन का कहना है कि यह घटना सामाजिक सौहार्द को तोड़ने वाली और संविधान के मूल्यों के खिलाफ है। नववर्ष के दूसरे दिन शहर के धर्म टेकरी पर्यटक स्थल पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान में अलका शुक्ला आराधना पवार आयशा लोधी डॉ. नरेंद्र सोमकुंवर सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए।सभी ने हाथों में दस्ताने पहनकर प्लास्टिक बोतलें और डिस्पोज़ेबल सामग्री एकत्र कर निर्धारित कूड़ेदान में डाली।पर्यटकों और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक न उपयोग करने का संदेश दिया गया।