पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों मे आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जूलूस श्री गुरू गोविंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व निकाली गई नगर कीर्तन शोभायात्रा नए अनुबंध पर काम करने तैयार नहीं राइस मिलर्स कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन नववर्ष के अवसर पर बालाघाट जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के पालन में शहर में फिक्स पॉइंट और मोबाइल पेट्रोलिंग के जरिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी गई इसी क्रम में 1 जनवरी को ताजनगर निवासी सलीम खान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शोहेब उर्फ शोएब खान को गिरफ्तार किया जिसने इस्लामिया मस्जिद चौक के पास चाकू दिखाकर शराब के लिए रुपये मांगने और मारपीट करने की धमकी दी थी। आरोपी से चाकू जब्त किया गया जिस पर पहले से 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं इसके अलावा सरेखा ओवरब्रिज के नीचे गाली-गलौज कर रहे विकास मेश्राम और लक्की उर्फ पलाश डहाके को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं जिला अस्पताल परिसर में उत्पात मचाने वाले दिलशाद उर्फ कय्यूम खान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। सिक्ख धर्म के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व ५ जनवरी को श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रकाश पर्व के पूर्व २ जनवरी शुक्रवार को गुरूद्वारा से शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। जो हनुमान चौक से महावीर चौक राजघाट चौक कालीपुतली चौक आम्बेडकर चौक होते हुये गोंदिया रोड से गुरूद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान गुरूद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में सिक्ख समुदाय के युवाओं व बच्चों द्वारा तलवार व लाठी घुमाकर कलाबाजी दिखाई गई। नगर कीर्तन में पंज प्यारे भी पैदल चल रहे थे और उनके आगे सडक़ मार्ग में फूल बिछाए जा रहे थे। बालाघाट. राईस मिल के लिये शासन द्वारा लागू किए गए नए अनुबंध का प्रदेश सहित जिले के समस्त राईस मिलर्सो द्वारा विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले के समस्त राईस मिलर्सो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये नए अनुबंध पर मिलिंग करने से इंकार कर दिया है। इसके पूर्व भी २९ दिसम्बर को राईस मिलर्सो ने राईस मिल एसोसिएशन बालाघाट के बैनर तले अपने-अपने राइस मिलों की चाबी लेकर कलेक्टर को सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। लेकिन शासन-प्रशासन के साथ राईस मिलर्सो की मांग पर सहमति नहीं बनने से शुक्रवार को पुन: राईस मिलर्सो ने नये अनुबंध पर कार्य करने में असहमति जताते हुये कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। राईस मिलर्सो की गत दो वर्षो की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की है। एसडीएम बैहर श्री अर्पित गुप्ता ने 1 जनवरी 2026 को सिविल अस्पताल बैहर का औचक निरीक्षण किया जिसमें गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए जबकि लंच अवकाश का समय समाप्त हो चुका था। अस्पताल परिसर में गंदगी अव्यवस्थित स्वच्छता और 24 घंटे से अधिक समय से चोक शौचालय मिले। कई नल खराब होने से पानी की बर्बादी हो रही थी। साथ ही अग्निशमन यंत्रों की वैधता समाप्त पाई गई। मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी को पुनः नोटिस जारी किया गया है।