Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Jan-2026

‘धुरंधर’ से राकेश बेदी की दमदार वापसी वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ में पाकिस्तानी राजनेता जमील खान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब तक कॉमिक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले राकेश बेदी को इस फिल्म से एक गंभीर और अलग पहचान मिली है। ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘एक दूजे के लिए’ जैसी फिल्मों में उनका काम काफी चर्चित रहा। ‘एक दूजे के लिए’ के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिली थीं। टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया हालांकि उनके जीवन में ऐसा कठिन दौर भी आया जब उन्हें एक रुपए में केले खाकर गुजारा करना पड़ा। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद राकेश बेदी आज भी अपनी शर्तों पर काम कर रहे हैं। 🔹 कुणाल खेमू और पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत अभिनेता कुणाल खेमू और उनके पिता रवि खेमू के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई है। मुंबई की एक अदालत ने इस मामले में अंबोली पुलिस से जवाब मांगा है। आरोप है कि कुणाल खेमू ने एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए साइनिंग अमाउंट लेने के बाद काम करने से इनकार कर दिया और ज्यादा पैसों की मांग करने लगे। यह शिकायत फिल्म प्रोड्यूसर रवि दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने दर्ज करवाई थी जो ‘ओवरटेक’ नाम की हिंदी फिल्म बना रहे थे। अदालत ने पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। 🔹 रोम ट्रिप से विजय देवरकोंडा–रश्मिका की शादी की चर्चाएं तेज साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। नए साल के मौके पर विजय द्वारा शेयर की गई रोम ट्रिप की तस्वीरों में रश्मिका की झलक नजर आई जिसके बाद फैंस के बीच शादी की अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दोनों 26 फरवरी को उदयपुर में शादी कर सकते हैं हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 🔹 हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके ‘बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025’ टूर की वायलिन वादक ब्रायन किंग जोसेफ ने विल स्मिथ और उनकी मैनेजमेंट कंपनी पर दुर्व्यवहार और गलत तरीके से नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। 🔹 AI के दुरुपयोग पर नाराज़ जावेद अख्तर दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर एआई के दुरुपयोग का शिकार हो गए हैं। उनकी एआई से तैयार की गई फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने नाराज़गी जाहिर की है। जावेद अख्तर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने और सख्त कार्रवाई की बात कही है। 🔹 अक्षय कुमार का नए साल पर मोटिवेशनल संदेश बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों ‘हैवान’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर चर्चा में हैं। नए साल की शुरुआत पर अक्षय ने अपने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और सफलता का मंत्र साझा किया। उन्होंने सकारात्मक सोच अनुशासन और मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। 🔹 अर्जुन बिजलानी के ससुर का निधन टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 1 जनवरी को निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे और सिर में चोट लगने के बाद मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे। नए साल का जश्न मनाने दुबई गए अर्जुन बिजलानी को जैसे ही यह दुखद खबर मिली वे तुरंत भारत लौट आए।