शेयर बाजार में जोरदार तेजी 2 जनवरी को शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर 85500 के स्तर पर पहुंच गया है जबकि निफ्टी करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 26250 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और 6 में गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग ऑटो और मेटल सेक्टर में खरीदारी दिख रही है जबकि एफएमसीजी शेयरों में दबाव बना हुआ है। सिगरेट एसी-फ्रिज से जुड़ी अहम अपडेट सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद अगले महीने से सिगरेट की कीमतों में 20% तक इजाफा हो सकता है। इस संबंध में 31 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई है। वहीं 1 जनवरी से बीईई के नए स्टार रेटिंग नियम लागू होने से रूम एसी के दाम 10% और फ्रिज के दाम 5% तक बढ़ सकते हैं। ₹2000 के नोटों को लेकर RBI का बड़ा खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि प्रचलन से हटाए गए ₹2000 के कुल नोटों में से 98.41 प्रतिशत बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। 19 मई 2023 से शुरू हुई इस प्रक्रिया के बाद अब बाजार में बहुत ही कम ₹2000 के नोट बचे हैं। KFC और पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी होगी एक देश की प्रमुख क्यूएसआर कंपनियों में शामिल सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड और देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई है। इस विलय के बाद भारत में केएफसी और पिज्जा हट के लिए एक ही एकीकृत फ्रेंचाइजी का संचालन किया जाएगा। भारत बना सबसे आशावादी उपभोक्ता बाज नुवामा की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत नए साल में दुनिया के सबसे आशावादी उपभोक्ता बाजारों में शामिल हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 60% भारतीय उपभोक्ता अगले छह महीनों में अपने घरेलू खर्च को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। यह रुझान उपभोक्ताओं के बढ़ते आत्मविश्वास और बेहतर आर्थिक हालात की उम्मीदों को दर्शाता है।