देहरादून में नववर्ष की पूर्व रात्रि पर उत्तराखंड के डीजीपी स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुँचे और देहरादून के व्यस्ततम मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजीपी ने नववर्ष के अवसर पर देहरादून मसूरी व आसपास के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए एसएसपी देहरादून को चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान संयमित व्यवहार रखने और पर्यटकों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उत्तराखंड में नववर्ष के जश्न को लेकर आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है। अपर आयुक्त आबकारी वीएस चौहान ने बताया कि विभाग नववर्ष के जश्न के दौरान शराब की बिक्री और उसके उपयोग को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। आबकारी विभाग का उद्देश्य है कि नववर्ष के जश्न के दौरान शराब का सेवन कर कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने का प्रयास न करे और शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें गठित की हैं जो शराब की अवैध बिक्री और उसके उपयोग पर नजर रखेंगी। अपर आयुक्त आबकारी ने बताया कि विभाग ने नववर्ष के जश्न के दौरान शराब की बिक्री के लिए विशेष इंतजाम किए हैं और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा विभाग ने शराब की बिक्री के लिए निर्धारित समय का पालन करने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग की इस पहल से नववर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहने की उम्मीद है। वर्ष 2025 की अगर बात की जाए तो धामी सरकार ने प्रदेश के हित में तमाम निर्णय लिए हैं।... साथ ही उत्तराखंड प्रदेश को विकास की एक नई गति देने का काम भी धामी सरकार ने किया है। अगर बात करी जाए तो धामी सरकार ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने का काम किया है। इसी विषय पर बात करते हुए उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा सरकार का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है हमारी सरकार ने प्रदेश के हित में तमाम ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। वही इस विषय पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा 2025 का यह बीता वर्ष धामी सरकार का विफल दिखाई दे रहा है। प्रदेश के हित में सरकार की जन विरोधी नीतिया रही है सरकार धराली आपदा में भी पूर्ण रूप से भी विफल रही है l रूडकी के मंगलौर में हाईवे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ कई घन्टो तक मंगलौर के दौरे पर रहे उन्होंने एन एच के अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ हाई वे के किनारे किये गए अतिक्रमण को जे सी बी के द्वारा हटवाया और आगे से दोबारा हाई वे पर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंगलौर में लगातार चलते जाम को लेकर यू टर्न को लेकर भी कहाँ कहाँ देना है उसको भी देखा जा रहा है जल्द ही अभी व्यवस्थाओं को जाँच परख कर हाईवे से जाम का प्रेशर भी कम करने का प्रयास किया जाएगा l शीतकालीन पर्यटन स्थली औली सहित गोरसों बुग्याल सहित ज्योतिर्मठ छेत्र में 31 दिसम्बर का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने के बाद आज नव वर्ष की पहले दिन पर्यटकों ने विंटर डेस्टिनेशन औली सहित गोरसों बुग्याल अंब्रेला लेक कुंवारी पास खुलारा पांगरचुला गुलिंग नीति वैली भविष्य बदरी छेत्र के आसपास के दर्शनीय स्थलों की सैर करते हुए यहां कि प्राकृतिक सुन्दरता का दीदार किया l सर्द ओर बादलों से भरे मौसम के बीच आज नए साल के आगाज पर देश विदेश के सैलानी औली गोरसों बुग्याल में हॉर्स राइडिंग माउंटेन बाइकिंग एडवेंचर एक्टिविटी ट्रैकिंग हाइकिंग बर्ड वाचिंग करते नजर आए l बर्फबारी की आस लिए आज यहां पहुंचे पर्यटकों में देश के विभिन्न प्रांतों के साथ साथ विदेशों में रहने वाले NRI परिवारों ने गढ़वाल हिमालय की इन हसीन वादियों का जमकर लुत्फ उठाया l देहरादून के विजिलेन्स मुख्यालय में सतर्कता अधिष्ठान यानी विजिलेंस द्वारा वर्ष 2025 में की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस बीच विजिलेंस के निदेशक विजिलेन्स डॉ. वी. मुरुगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सतर्कता विभाग द्वारा 21 ट्रैप मामलों में अलग-अलग विभागों के कुल 26 कर्मचारी जिनमें 6 सरकारी कर्मचारी और 20 अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को विभिन्न मामलों में गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1064 पर आई शिकायतों में कार्रवाई की गई जिनमें 14 मामलों में विभिन्न विभागों के 17 लोगों को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया और ऐसे में लगभग कुल 6 लाख की रकम बरामद हुई।