Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Jan-2026

मगरदर्रा क्षेत्र में तेंदुए की संदिग्ध मौत जांच में जुटा वन विभाग नए वर्ष पर मंदिरों में टेका मत्था पिकनिक मनाकर किया स्वागत चुनरी यात्रा निकालकर मां कालीपाठ मंदिर में की भेंट मगरदर्रा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तेंदुए की मौत का स्पष्ट कारण सामने न आने के कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े के भीतर तेंदुए की यह दूसरी मौत है। इससे पहले लामता क्षेत्र में भी एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था। वन विभाग के अनुसार करंट लगने जहर दिए जाने आपसी संघर्ष या अवैध शिकार जैसी सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। नए साल के स्वागत में बालाघाट शहर उल्लास और उत्साह से सराबोर नजर आया। युवाओं ने संगीत और मस्ती के साथ वर्ष 2025 को बिदाई दी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भक्ति गीतों की मधुर धुनें गूंजती रहीं तो कहीं फिल्मी संगीत पर युवक-युवतियां थिरकते दिखाई दिए। जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। जश्न के बीच शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बालाघाट पुलिस ने शहरभर में कड़ी निगरानी रखी। खासतौर पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया वहीं 1 जनवरी को नए वर्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उद्यानों और सार्वजनिक स्थानों पर परिवार संग पिकनिक मनाकर नए वर्ष का स्वागत किया। एक-दूसरों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। गुरुवार को गर्रा स्थित बॉटनिकल गार्डन शंकर घाट बजरंग घाट गांगुलपारा जलाशय मोती गार्डन सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की जमकर भीड़ नजर आई। लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नूतन वर्ष के पावन अवसर पर १ जनवरी गुरूवार को बब्बर सेना द्वारा ग्राम कोसमी स्थित मरकट बाबा अद्र्धनारेश्वर बब्बर शेर मंदिर से ११११ फुट लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। जो बैण्ड व डीजे की मधुर धुनों के साथ हनुमान चौक महावीर चौक राजघाट चौक से कालीपुतली चौक जयस्तंभ चौक होते हुये कालीपाठ मंदिर पहुंची। जहां मातारानी की पूजा अर्चना कर मां काली को चुनरी भेंट की गई। इस अवसर पर मां कालीपाठ मंदिर में मातारानी का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया। चुनरी यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था के लिये पुलिसकर्मी व यातायात पुलिस भी तैनात रही। चुनरी यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुइ धान भंडारण में अनियमितताओं के मामलों में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। वारासिवनी एसडीएम के निर्देशन में गर्रा स्थित पटेल राइस मिल और संचेती राइस मिल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पटेल राइस मिल में 17 क्विंटल धान अधिक पाया गया जबकि संचेती राइस मिल में ई-अनुज्ञा पोर्टल के अनुसार 111 क्विंटल धान कम मिला। दोनों मिलर्स से मंडी शुल्क वसूला गया लांजी क्षेत्र के देवलगांव में गगन ट्रेडर्स के यहां स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर मंडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं किरनापुर के कांद्रीखुर्द में हिमांशु ट्रेडर्स से 80 क्विंटल धान जब्त किया गया। रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनझरा में पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से पति-पत्नी घायल हो गए। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के शाहपुर निवासी राजू बांगड़े अपनी पत्नी सोनम के साथ अरंडिया दादा ससुर के दाह संस्कार में जा रहे थे। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची। आठ माह की गर्भवती सोनम की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर किया गया जहां समय पर इलाज से मां और बच्चे की जान बच गई।