Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026

इंदौर में 14 मौतों की वजह बना पानी में सीवेज इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों और बीमारियों पर अब सरकारी रिपोर्ट की मुहर भी लग गई है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने कहा- महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब में जांचे गए पानी के नमूनों की रिपोर्ट आज स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। इसमें साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि दूषित पानी पीने से ही लोग बीमार पड़े और उनकी जान गई। हसानी ने कहा- पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी दूषित हुआ है। यह किस जगह और किस लेवल का है इसके बारे में संबंधित अधिकारी ही बता पाएंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी माना कि भागीरथपुरा के पेयजल में सीवेज का पानी मिलने से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि चौकी के पास जो लीकेज वाली जगह है वहीं इसकी सबसे प्रमुख आशंका है। गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। वहीं करीब 1400 लोग इन्फेक्शन के शिकार हुए हैं। विजयवर्गीय के बंगले के बाहर महिला कांग्रेस ने घंटियां बजाईं मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और बीमार लोगों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिए गए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां बयान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। वहीं राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हाथों में घंटियां लेकर मंत्री के निवास पहुंचीं और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। किसान कल्याण वर्ष 2026 का यह कैलेंडर समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश की थीम पर प्रकाशित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहुरंगी और आकर्षक रूप से आकल्पित कैलेंडर और उसकी विषय वस्तु की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शासकीय डायरी का मुद्रित स्वरूप अधिकारी-कर्मचारियों और प्रदेशवासियों के लिए उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दावोस में करेंगे वैश्विक निवेश संवाद विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 18 से 23 जनवरी 2026 में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों की जानकारी देंगे। विश्व आर्थिक मंच 2026 का विषय “ए स्पिरिट ऑफ डायलॉग” और अनलॉकिंग न्यू सोर्सेस ऑफ ग्रोथ रखा गया है जिसके अंतर्गत वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्य सचिव ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार विजन 2047 विकसित भारत में मध्यप्रदेश के योगदान के दृष्टिगत कार्य-योजना बनाकर योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने ईज आफॅ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के सूत्र को अपनाते हुए आम आदमी के जीवन तथा रोजगार व्यवसाय को आसान सुगम और सरल बनाने के लिए नियम कानून में आवश्यक सुधार और बदलाव करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव श्री जैन वर्ष 2026 के पहले दिन गुरूवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय लक्ष्यों के निर्धारण एवं कार्ययोजना पर हुई बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। कांग्रेस ने यमराज-कमलछाप के लगाए पोस्टर इंदौर नगर निगम मुख्यालय में कई स्थानों पर कांग्रेसी नेताओं ने भागीरथपुरा में हुए घटनाक्रम को लेकर कंट्रोल रूम और उसके आसपास के कई विभागों की दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए जिनमें यमराज और कमलछाप मौत का पानी बांटने का आरोप लगाया गया है। जब कई कर्मचारी निगम मुख्यालय पहुंचे तो अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगे देखकर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। तेज रफ्तार थार बस में जा घुसी एक की मौत इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर कृपाल घाटी के पास गुरुवार अलसुबह तेज रफ्तार थार सामने से आ रही बस में घुस गई। जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और युवती 31 दिसंबर की पार्टी कर लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक हादसे में शुभम (24) पुत्र अंकित कक्कर निवासी नागदा की मौत हो गई। एमपी में कल्याणपुर नौगांव-खजुराहो सबसे ठंडे शहर इस बार मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। नवंबर में 84 साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी तो दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। मौसम विभाग ने नवंबर-दिसंबर की तरह ही जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।