बांग्लादेशी घुसपैठियों की वापसी अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन की सख्ती कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों के लिए ड्रीम ए वर्ल्ड की पहल गांधीग्राम में चोरों का आतंक किराना दुकान में चोरी रांझी चाकूबाजी मामले में घायल की मौत जबलपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक मिनारा बेगम और मोहम्मद मोसूर को कोर्ट के निर्देश पर कोलकाता बॉर्डर से डिपोर्ट किया गया।दोनों को वर्ष 2023 में जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिस पर जिला अदालत ने 4-4 साल की सजा सुनाई थी।बाद में हाईकोर्ट ने सजा घटाकर 2 साल करते हुए बांग्लादेश भेजने के आदेश दिए।इस कार्रवाई की पुष्टि एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने की। जबलपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर कच्चे प्लॉट बेचने वाले कॉलोनाइजरों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।जांच में बिना अनुमति खेतों में सड़क डालकर प्लॉट काटने का मामला सामने आने पर एसडीएम क्षेत्र अंतर्गत 7 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।प्रशासन ने बताया कि नियमानुसार टीएनसीपी नगर निगम और रेरा की अनुमति अनिवार्य थी जो नहीं ली गई।पूर्व में नोटिस और सुनवाई का अवसर दिए जाने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। जबलपुर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी ड्रीम ए वर्ल्ड संस्था द्वारा इस वर्ष भी ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है।संस्था के डेविड समाधानम ने बताया कि इंदिरा मार्केट से इसकी शुरुआत की गई है और करीब 200 जरूरतमंदों को कंबल देने का संकल्प है।सड़कों पर गुजर-बसर करने वाले लोगों को अच्छी क्वालिटी के कंबल बांटकर उन्हें ठंड से बचाया जा रहा है। गोसलपुर थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में देर रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया।रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन चोर हाथ से शटर उठाकर मिस्टी पान मसाला किराना दुकान में घुसे।चोर दुकान से मूंगफली की बोरी शैंपू का कार्टून और करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रांझी थाना क्षेत्र के जल शोधन केंद्र में 29 तारीख को हुए चाकूबाजी मामले में घायल आदेश वंशकार की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।आरोपी शंकर सिंह ने भारत वंशकार और आदेश वंशकार पर चाकू से हमला किया था जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।घटना के बाद दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां आदेश वंशकार ने दम तोड़ दिया।अब पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।