Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
22-Dec-2025

स्त्री’ पर पैसा लगाने को कोई तैयार नहीं था: दिनेश विजान फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने खुलासा किया है कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ को बनाने के लिए शुरुआत में कोई भी निवेश करने को तैयार नहीं था। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म के टाइटल की वजह से लोग इसे रिस्की मान रहे थे। विजान ने कहा कि उन्होंने अपने दम पर फिल्म बनाई जो बाद में नंबर वन हिंदी फिल्म बनी। उन्होंने कहा कि ‘छावा’ की सफलता के बाद अब उन्हें ‘इक्कीस’ और ‘महावतार’ जैसी बड़ी फिल्मों पर काम करने की आजादी मिली है। उनकी नई फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को रिलीज होगी। ध्रुव राठी बनाम देवोलीना ‘धुरंधर’ पर बहस तेज यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर ध्रुव राठी द्वारा रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की लगातार आलोचना किए जाने पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या भड़क गई हैं। देवोलीना ने सोशल मीडिया पर ध्रुव के वीडियो को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए उनसे बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर बोलने को कहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस तेज हो गई है। बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए बादशाह ने बनवाया घर पंजाब के अमृतसर जिले में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने मानवता की मिसाल पेश की है। अजनाला के गांव पैड़ेवाल में उन्होंने बाढ़ से प्रभावित एक परिवार के लिए नया घर बनवाया और उसकी चाबियां परिवार को सौंपीं। इस दौरान उनकी मां अविनाश कौर भी मौजूद रहीं। बादशाह ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। बॉलीवुड गानों पर झूमे निक जोनस और प्रियंका हॉलीवुड सिंगर निक जोनस एक बार फिर बॉलीवुड के रंग में रंगे नजर आए। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में निक जोनस अपने भाइयों और पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ बॉलीवुड गानों पर झूमते दिखाई दिए। इससे पहले भी निक को ऋतिक-कियारा और ‘धुरंधर’ के गानों पर थिरकते देखा गया था। फैंस को उनका यह देसी अंदाज खूब पसंद आ रहा है।