Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
12-Dec-2025

1. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भावुक हुईं हेमा मालिनी दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 1 नवंबर को आयोजित धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी भावुक होकर रो पड़ीं। जब बेटी ईशा देओल उन्हें संभालने आगे आईं तो हेमा ने उन्हें पीछे कर दिया। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि उन्हें अपने धरम जी के लिए शोक सभा रखनी पड़ेगी। कार्यक्रम में अमित शाह जेपी नड्डा अश्विनी वैष्णव समेत कई दिग्गज पहुंचे। हेमा ईशा और अहाना ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। 2. ‘शोले’ की 50वीं वर्षगांठ पर 1500 स्क्रीन पर दोबारा रिलीज भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ अपनी 50वीं एनिवर्सरी पर आज 12 दिसंबर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है। फिल्म 1500 स्क्रीन पर ओरिजनल एंडिंग के साथ रिलीज हुई। निर्देशक रमेश सिप्पी ने बताया कि शुरुआती दौर में इसे डिजास्टर कहा गया सेंसर बोर्ड ने क्लाइमेक्स बदलवाया था और अमिताभ बच्चन ने कठिन समय में भी सेट पर कमाल का आत्मविश्वास दिखाया था। यह पुनः रिलीज सिनेमाप्रेमियों के लिए एक उत्सव जैसा है। 3. मूवी रिव्यू: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ – कपिल शर्मा का कॉमिक धमाका कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है जिसमें कपिल तीन धर्मों की अलग-अलग पत्नियों के बीच फंसे एक आम आदमी के किरदार में नज़र आते हैं। यह फिल्म कन्फ्यूजन मजेदार ट्विस्ट और कॉमिक टाइमिंग से भरपूर है। कुल 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को दैनिक भास्कर ने 3.5 स्टार दिए हैं। 4. शाहरुख खान 13 दिसंबर को लियोनल मेसी से करेंगे मुलाकात शाहरुख खान 13 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी से मिलेंगे। शाहरुख ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार वह KKR वाले मूड में नहीं बल्कि ‘मेसी अंदाज़’ में रहेंगे। पोस्ट के बाद फैंस ने उनसे मजाकिया अंदाज़ में कहा—“प्लीज़ मेसी से अपना आइकॉनिक पोज़ करवाएं!” 5. संजय मिश्रा का संदेश—“लोग क्या कहेंगे छोड़ो खुद की सुनो” संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ जल्द रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें एक बेटा अपने विधुर पिता के लिए दुल्हन ढूंढता है। इंटरव्यू में संजय मिश्रा ने लोगों की सोच और उम्र के दबाव को लेकर कहा—जिंदगी सिर्फ मरने का इंतजार नहीं सेकंड चांस के लिए जीनी चाहिए। उन्होंने महिमा से शादी की अफवाहों पर भी सफाई दी और कहा कि इंसान को दूसरों की नहीं अपने दिल की सुननी चाहिए।