अंधे मोड़ पर केले से भरा पलटा ट्रक अशासकीय स्कूलों को 15 दिसंबर तक आवेदन कर नवीनीकरण करना अनिवार्य एबीवीपी के 58वें प्रांत अधिवेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन 25 उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को मिले “A” प्रमाण पत्र एनएसयूआई ने प्राचार्य से पूछा कालेज भवन पर एबीवीपी का बैनर कैसे लगा पांढुर्णा थाना क्षेत्र के पिपला और मेहराखापा के बीच अंधे मोड़ पर केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पांढुर्णा से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। टर्निंग सही से न काट पाने के कारण ट्रक पलटा और सड़क पर केले बिखर गए। चालक अनिल कुमार ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई और उसे मामूली चोटें आई। घटना के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्कृष्ट विधालय में शनिवार को जिले के अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की मान्यता वृद्धि के संबंध में बैठक आयोजित की गई। सहायक संचालक पी.एल. मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025-26 में 14 विद्यालयों की मान्यता समाप्त हो रही है जिनको निर्धारित समयसीमा में आवेदन करना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि कई विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है इसलिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सभी को सूचित की गई है। श्री मेश्राम ने बताया कि आवेदन के बाद जॉइंट डायरेक्टर द्वारा जांच दल गठित किया जाएगा जो सात दिनों में निरीक्षण पूरा करेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत के 58वें प्रांत अधिवेशन के लिए छिंदवाड़ा में अधिवेशन कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को विधिवत पूजन के साथ किया गया।कार्यक्रम में श्रद्धेय विवेक महाराज जिला संघचालक संजय बैंस एवं प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथि विवेक जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में ABVP महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और छिंदवाड़ा अतिथि सत्कार के लिए तैयार है। पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मी विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के “A” प्रमाण पत्र सत्र 2024–25 के स्वयंसेवकों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला संगठन अधिकारी रविंद्र नाफड़े प्राचार्य अमर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने सेवा समाजहित और एनएसएस के उद्देश्यों पर मार्गदर्शन देते हुए स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की ।सात दिवसीय विशेष शिविर एवं वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 स्वयंसेवकों को “A” सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। एनएसयूआई ने पीएम एक्सीलेंज कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर पूछा कि नए विज्ञान भवन में एबीवीपी का बैनर कैसे लगाया गया। अगर अनुमति दी गई है तो किस आधार पर दी गई और यदि नहीं दी गई तो कार्रवाई कब होगी यह भी ज्ञापन में पूछा गया। एनएसयूआई पीजी कॉलेज अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने कहा कि सरकारी भवन की दीवार पर बैनर लगाना नियमों के खिलाफ है। ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों में एसटी एससी व ओबीसी छात्रों को किताबें और स्टेशनरी तुरंत उपलब्ध कराने की बात कही गई। ज्ञापन देते समय अपेक्षा सूर्यवंशी अंकित चंद्रवंशी सुशील परतेती सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित मोहखेड़ के ग्राम मऊ हॉस्पिटल ग्राउंड में 4 से 6 दिसंबर तक जननायक महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें गोंड सभ्यता के महानायकों पर आधारित नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किए गए। पहले दिन वीरांगना रानी दुर्गावती दूसरे दिन राजा हीराखान और तीसरे दिन राजा पेमलशाह की भव्य प्रस्तुति लोगों को दिखाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। जिला उपाध्यक्ष सदन साहू मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े और सरपंच ममता सुदामा डोबले ने आयोजन की सराहना की और आदिवासी लोक संस्कृति को संरक्षित करने के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। शहर के मधुवन कॉलोनी स्थित होमगार्ड लाइन में शनिवार को परेड व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर विक्रम अहाके कलेक्टर हरेन्द्र नारायण और एएसपी आशीष खरे अतिथि के रूप में शामिल हुए। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट स्नेहलता पाठ्या और एस.आर. आज़मी द्वारा स्वागत के बाद मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से परेड की सलामी ली। समारोह में आपदा प्रबंधन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों और प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शनिवार को अनगढ़ हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आतिशबाज़ी के साथ हुई जिससे पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर दिव्य वातावरण निर्मित किया।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण की भावना को दोहराते हुए विशेष संकल्प लिया। चंदनगांव स्थित CWSN माध्यमिक शाला में रोटरी क्लब छिंदवाड़ा प्राइड द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आई स्पेशलिस्ट डॉ. इमरान और ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. K. C. Jain ने बच्चों की विस्तृत जांच की।जांच के दौरान कुछ बच्चों को आगे उपचार की आवश्यकता पाई गई जिसके लिए रोटरी क्लब प्राइड ने नि:शुल्क फॉलो-अप उपचार की जिम्मेदारी ली। क्लब अध्यक्ष अनीता सुनील बत्रा ने कहा कि क्लब इन विशेष बच्चों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। शनिवार को आदर्श गौशाला पाठाढाना में इनर व्हील क्लब द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और सेवा कार्य का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के नेतृत्व में गौशाला में गुड़ ख़ली और हरी सब्जियों का दान कर गौसेवा की गई। डॉ. प्राची चड्ढा ने बीमार पशुओं का उपचार कर स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किया। क्लब सदस्यों—संध्या नाहार मित्तल जुनेजा प्राची चड्ढा श्वेता पाटनी घई एवं अन्य—ने सामग्री प्रदान कर सक्रिय भूमिका निभाई।