शहीद हॉकफोर्स निरीक्षक को नम आंखों से दी अंतिम विदाई आंबेडकर चौक से निकाली गई श्रद्धांजलि यात्रा बस हादसे में मौत के बाद उबाल: ग्रामीणों का 19 घंटे चक्काजाम म.प्र ढीमर/मछुआ समाज संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए हॉकफोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह बालाघाट पहुंचा जहां अंबेडकर चौक से शहीद स्मारक तक श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई। पुलिस लाइन में हुए शोक परेड और गार्ड ऑफ ऑनर के बीच पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। राजनांदगांव के बोरतालाब जंगल में 19 नवंबर को मुठभेड़ में आशीष शर्मा घायल हुए थे और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। नक्सल ऑपरेशन डीजी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दो बार वीरता पदक प्राप्त आशीष की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मलाजखंड ताम्र परियोजना बस हादसे में घायल मजदूर मंगलेश यादव की मौत पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी मौत की जानकारी सात दिनों तक छिपाई। 11 नवंबर के हादसे में 27 मजदूर घायल हुए थे जबकि गंभीर रूप से घायल मंगलेश को भिलाई और रायपुर रेफर किया गया था। 19 नवंबर को मौत की पुष्टि होते ही ग्रामीणों ने परियोजना मुख्य द्वार पर 19 घंटे चक्काजाम किया। मुआवजा पत्नी को नौकरी व पेंशन और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। मध्यप्रदेश ढीमर/मछुआ समाज संगठन की जिला कार्यकारिणी का चुनाव स्थानीय मां दुर्गा मंदिर ढीमरटोला बूढ़ी में संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। इसमें संगठन के जिलाध्यक्ष ईश्वर दयाल उके जिला सचिव बेनीराम मेश्राम उपाध्यक्ष विजय कामड़े महेश मेश्राम कोषाध्यक्ष सावनलाल मेश्राम एवं महामंत्री भरतलाल धवरे सहसचिव श्रीमती मीनाक्षी मड़ावे उमेश केवट जिला संरक्षक रामलाल मसराम ईश्वरदयाल भवरे को मनोनीत किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थितजनों ने बधाई देते हुये संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा जताई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ सुमेर सिंह सोलंकी 19 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। बालाघाट प्रवास के दौरान वे मांझापुर में आयोजित स्वदेशी बैलजोडी पट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय अभिनंदन किया। भाजपा कार्यालय में एसआईआर को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों ही नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनेक जानकारियां साझा की। बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर चर्चा की। पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला में पहुंचे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के घरों में सौजन्य भेंट भी दी। लामता में सात दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान का 20 नवंबर को भव्य रथ यात्रा एवं श्री जी की प्रतिमा को पालकी में नगर भ्रमण कराया गयासुबह 6 बजे से श्री शांतिनाथ भगवान का पूजन अभिषेक एवं शांतिधारा किया गया तत्पश्चात श्री सिद्ध चक्र महामंडल की पूजन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम चालू हुआ जो 10.30 बजे तक चलता रहाउसके तुरंत बाद भगवान जी शोभा यात्रा पालकी में ढोल बाजे रथ घोड़ाओर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गयाजिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा सड़कों में रंगोली बनाई गईजगह जगह भगवान की पूजन आरती की गई विभिन्न चौराहे से होते हुए शोभा यात्रा जैन मंदिर में समापन किया गया इस आयोजन में बालाघाट वारासिवनी चांगोटोला केवलारी बैहर पिंडरई घन्सोऱ से सभी साधर्मी बंधु पधारे। पूरा सिद्ध चक्र मंडल महाविधान का पूजन अभिषेक ब्रम्हांचारी अंकित भैया जी भिलाई वाले के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।