Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Nov-2025

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मजखाली मंडल के नैनी डिगोटी जानामल्ली रियूणी और गिनाई गांवों में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय समस्याओं को सुना और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर पेयजल योजनाओं सड़क निर्माण सामुदायिक भवनों और स्कूलों के निर्माण व सुधार कार्यों के लिए विधायक निधि से धन राशि जारी करने की घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम भी इसी का नतीजा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 2027 में उत्तराखंड में भी कुछ ऐसे ही नतीजे दोहराए जाने वाले हैं। बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उत्तराखंड में भी खुशी का माहौल है वर्ष 2027 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वहीं भाजपा का दावा है फिर एकबार भाजपा सरकार उत्तराखंड में बनेगी। भाजपा के नेता बिट्टू कर्नाटक का कहना है बिहार में जो हाल विपक्ष का हुआ है जिन्होंने प्रधानमंत्री को गाली देने का काम किया उनको बिहार की जनता ने सबक सिखा दिया है और भाजपा की ऐतिहासिक जीत बिहार में हुई है वहीं अगर हम उत्तराखंड की बात करे तो धामी जी के नेतृत्व में फिर दोबारा 2027 में भाजपा की उत्तराखंड में विकास की जीत होगी होगी। हाल ही में हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए आज मतदान होना है जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि 30801 लोगों ने नामांकन किया था जिनमें से 994 नामांकन रद्द किए गए कुल 29807 नामांकन सही पाए गए 319 नामांकन वापस लिए गए। जबकि 28 हजार 776 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बताया कि आज 8:00 बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए712 चुनाव प्रत्याशी मैदान में है। 348 स्थान पर चुनाव होना है। जिसके लिए 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई हैं। राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर गायन कार्यक्रम का आयोजन देश और प्रदेश में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम’’ की 150 वीं वर्षगाँठ को देश भर में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी विषय पर बात करते हुए भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा 26 नवंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यानी उसे दिन संविधान दिवस भी है। बीते 7 नवंबर को हमने उत्तराखंड प्रदेश में ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम किए थे। हमारे प्रदेश के 24 000 हजार शिक्षण संस्थान में 26 नवंबर को वंदे मातरम गायन का संपूर्ण कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन की टीम ने रामनगर शहर के 10 सीएससी सेंटरो पर छापामार कार्यवाही की। प्रशासन की कार्यवाही देख कई सीएससी सेंटर संचालक अपने सेंटरो को बंद कर मौके से फरार हो गए। छापामारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीम प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रामनगर में सीएससी सेंटरो पर छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही को लेकर चार टीमों का गठन किया गया था जिसमें कार्रवाई के दौरान 8 से 10 सीएससी सेंटरो पर कार्रवाई की गई है l कार्रवाई के दौरान एक सीएससी सेंटर पर भारी मात्रा में आधार कार्ड मिलने के साथ ही कई खामियां पाई गई थी जिसके बाद इस सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई है l उन्होंने बताया इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी काफी कमियां पाई गई है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि जो सीएससी सेंटर संचालक आज मौके से फरार हुए हैं उनके यहां भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई के बाद सीएससी संचालकों में हड़कंप मचा रहा अभियान में तहसीलदार मनीषा मारकाना भी मौजूद रही l देहरादून में भिक्षावृत्ति-निवारण और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित राज्य के पहले मॉडल इंटेंसिव केयर सेंटर का बुधवार को एलारा कैपिटल ग्रुप लंदन के सीईओ राज भट्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इस पहल को “अभिनव व प्रेरक मॉडल” बताते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया राज भट्ट ने बच्चों से भी बातचीत की और शिक्षा कंप्यूटर संगीत योग व खेल गतिविधियों से प्रभावित दिखे। जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 258 बच्चों को सड़क से रेस्क्यू कर शिक्षा से जोड़ा गया है जिनमें 51 बच्चे वर्तमान में सेंटर में पढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी ने भवन सुधार शौचालय मरम्मत साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के जल्द उन्नयन के निर्देश भी दिए।+