सेलिना जेटली का दर्द UAE में भाई की हिरासत से टूटीं एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली पिछले एक साल से UAE में हिरासत में हैं। सेलिना ने सोशल मीडिया पर भाई के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा “मैंने तुम्हारे लिए कोई रात बिना रोए नहीं गुज़ारी…” एक्ट्रेस ने सरकार से भाई की रिहाई की उम्मीद जताई है। फराह खान का खुलासा “जिसे रुलाती हूं वो स्टार बनती है” फराह खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो “Too Much with Kajol & Twinkle” में नज़र आईं। अनन्या पांडे ने बताया कि वो पति पत्नी और वो के सेट पर रो पड़ी थीं। इस पर फराह ने कहा “जिस हीरोइन को मैं शूट पर रुलाती हूं वो बाद में बड़ी स्टार बनती है।” शो में ट्विंकल और फराह की मज़ेदार नोकझोंक ने दर्शकों का दिल जीता। सुनीता आहूजा का बयान “गोविंदा अच्छे पति नहीं हैं” गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में कहा कि वे अगले जन्म में गोविंदा को पति के रूप में नहीं चाहतीं। उन्होंने बताया कि शुरुआती सालों में उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं थी ताकि गोविंदा की शादी छिपी रहे। सुनीता बोलीं “गोविंदा बहुत अच्छे बेटा हैं पर अच्छे पति नहीं। ये जन्म ही काफी है।” विजय वर्मा ने किया खुलासा “डिप्रेशन से उबारा आयरा खान ने” एक्टर विजय वर्मा ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बताया कि लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन से जूझने में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने मदद की थी। उन्होंने पिता से जटिल रिश्ते पर भी बात की “टीनेज में पापा का प्यार कम हो गया मां ही मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट बनीं।” भव्य गांधी बोले “टप्पू छोड़ा पर पैसों के लिए नहीं” तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू बनकर मशहूर हुए भव्य गांधी ने कहा कि उन्होंने शो पैसों की वजह से नहीं छोड़ा था। भव्य बोले “मैंने कभी पैसों के लिए काम नहीं किया। उस वक्त छोटा था सब ट्रांजैक्शन मम्मी-पापा संभालते थे।” भव्य ने कहा अगर मौका मिला तो वो दोबारा शो में लौटना चाहेंगे।