कटरीना-विक्की बने पैरेंट्स!* बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कटरीना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने 7 नवंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। दिसंबर 2021 में शादी के बाद अब दोनों पहली बार पैरेंट्स बने हैं। 🎉 राज कुंद्रा–शिल्पा शेट्टी पर बढ़ी मुश्किलें: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी’ से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला ₹60 करोड़ से ज्यादा का है। जांच में सामने आया कि निवेशकों के पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ और कई फर्जी भुगतान रिकॉर्ड में दिखाए गए। अब मुंबई पुलिस ने बैंक खातों का फोरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया है ताकि पूरे घोटाले की सच्चाई सामने लाई जा सके। किरण राव – सिनेमा की संवेदनशील आवाज: फिल्ममेकर किरण राव की फिल्मों में भले ग्लैमर कम दिखता है लेकिन भावनाओं की गहराई और सामाजिक संदेश हमेशा केंद्र में रहते हैं। उनके किरदार संघर्ष और उम्मीद के प्रतीक होते हैं जो दर्शकों के दिल में लंबे समय तक असर छोड़ जाते हैं। शाहिदुर रहमान – थिएटर से इंटरनेशनल मंच तक: थिएटर से शुरुआत कर ‘भाग मिल्खा भाग’ से पहचान बनाने वाले शाहिदुर रहमान ने हाल ही में ऑस्ट्रियन फिल्म ‘हैप्पी’ में अपनी प्रतिभा का नया रंग दिखाया। इस किरदार के लिए उन्होंने पाँच महीने तक जर्मन भाषा सीखी। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवलों में सराहा गया है। फराह खान का खुलासा – ‘दीवानगी दीवानगी’ के पीछे की कहानी: फराह खान ने बताया कि ‘ओम शांति ओम’ के टाइटल सॉन्ग ‘दीवानगी दीवानगी’ में 31 स्टार्स को साथ लाना बड़ा चुनौतीपूर्ण था। आमिर खान ने आने से इनकार कर दिया देव आनंद ने कहा कि वे कैमियो नहीं करते और फरदीन खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। बावजूद इसके यह गाना बॉलीवुड इतिहास के सबसे यादगार सॉन्ग्स में शामिल हो गया। सुलक्षणा पंडित का निधन: एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार शाम मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 71 वर्ष की थीं और काफी समय से बीमार थीं। भाई ललित पंडित ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे किया जाएगा।