धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी ICU में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत शुक्रवार देर रात अचानक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल धर्मेंद्र ICU में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पत्रकार विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। 💔 अनुपम खेर ने सतीश शाह की पत्नी से मुलाकात की एक्टर अनुपम खेर दिवंगत अभिनेता सतीश शाह की पत्नी मधु शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। मधु अल्जाइमर के शुरुआती दौर में हैं और पति के निधन के बाद बेहद भावुक नजर आईं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मधु जी से मिलने में अजीब सी घबराहट थी... कभी उन्हें सतीश की याद आती फिर याददाश्त चली जाती।” सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हुआ था और उनके परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी मधु ही हैं। ⚖️ समीर वानखेड़े बनाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट मामला IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका पर शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है। कंपनी ने कहा कि नेटफ्लिक्स सीरीज “The Bads of Bollywood” एक व्यंग्यात्मक शो है और इसमें दिखाए गए किरदार किसी असली व्यक्ति पर आधारित नहीं हैं। यह कंटेंट कलात्मक अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आता है। वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि सीरीज में उनका चरित्र गलत तरीके से दिखाया गया है। कंपनी के मुताबिक विवादित सीन केवल 1 मिनट 48 सेकंड का है और इसमें कोई मानहानिकारक बात नहीं है। 🎤 पंजाबी सिंगर गैरी संधू विवादों में घिरे पंजाबी सिंगर गैरी संधू अपने एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान विवादों में आ गए हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक शो में उन्होंने भजन “चलो बुलावा आया है” के बोल बदलकर कहा— “चलो बुलावा आया है ट्रंप ने बुलाया है।” इसके बाद शिव सेना पंजाब ने इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है। सोशल मीडिया पर भी गैरी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह हरकत निंदनीय है और देवी-देवताओं के भजनों के साथ मज़ाक नहीं किया जाना चाहिए। 🤰 कैटरीना कैफ की प्राइवेसी पर हमला एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मुंबई फ्लैट की प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने से बॉलीवुड में हंगामा मच गया है। बिना अनुमति ली गई इन तस्वीरों में कैटरीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। कई स्टार्स ने इस हरकत की निंदा की है। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा “ऐसा करने वाले किसी क्रिमिनल से कम नहीं हैं।” कैटरीना हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सतर्क रही हैं लेकिन इस बार उनकी प्राइवेसी खुलकर खतरे में पाई गई है। 🎞️ जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ रिलीज असम के दिग्गज गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के साथ पूरे असम और देश के 46 शहरों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था और अब यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए श्रद्धांजलि का प्रतीक बन गई है। फिल्म को असम के 91 और देशभर में कुल 92 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। कई शहरों में सुबह 4:45 बजे से शो शुरू हुए और टिकटें एक हफ्ते पहले ही हाउसफुल हो चुकी हैं।