Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
31-Oct-2025

1. पैपराजी पर भड़कीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। गुरुवार को गौरी मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने काम से निकली थीं तभी फोटोग्राफर्स ने उनका पीछा करते हुए तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। पहले उन्होंने नजरअंदाज किया लेकिन लगातार पीछा करने पर नाराज होकर कहा—“आप लोग मेरा पीछा क्यों कर रहे हो मुझे अकेला छोड़ दो।” उस दौरान गौरी लूज फिटेड लेमन येलो शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं और उनके साथ दो बॉडीगार्ड मौजूद थे। 2. सतीश शाह ने रतना पाठक को भेजा था आखिरी मैसेज ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। एक्ट्रेस रतना पाठक ने बताया कि सतीश शाह ने अपनी मौत से ढाई घंटे पहले उन्हें आखिरी मैसेज भेजा था। 25 अक्टूबर को दोपहर 12:57 बजे उन्होंने एक फोटो भेजी जिसमें लिखा था—“मेरी उम्र की वजह से लोग मुझे बड़ा समझ लेते हैं।” रतना ने डेढ़ घंटे बाद हंसते हुए जवाब दिया “तुम पर तो ये बात बिल्कुल जंचती है।” बस ढाई घंटे बाद ही उन्हें संदेश मिला कि सतीश शाह अब नहीं रहे। बता दें कि उनका निधन किडनी फेलियर के कारण हुआ था। 3. नाती अगस्त्य की फिल्म देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखकर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अगस्त्य को आशीर्वाद दिया। अमिताभ ने लिखा—“अगस्त्य जब तुम पैदा हुए थे तब तुम्हें गोद में लिया था। आज तुम्हें पर्दे पर देखकर गर्व महसूस हो रहा है। मेरी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं तुम अपने परिवार का नाम रोशन करो।” अगस्त्य नंदा की यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है। 4. शाहरुख खान ने फैंस से किया मजेदार संवाद शाहरुख खान ने गुरुवार को X (पूर्व ट्विटर) पर #AskSRK सेशन के जरिए फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने पूछा—“सर ‘किंग’ का अपडेट आप देंगे या ज्योतिषी बुलाएं?” इस पर शाहरुख ने मजाक में कहा—“नहीं नहीं ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है!” बता दें कि ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। एक फैन ने मजाक में टीजर मांग लिया तो SRK ने जवाब दिया—“अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए!” 5. फिल्म ‘महाकाली’ से भूमि शेट्टी का पहला लुक जारी ‘हनुमान’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा अब अपनी नई फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म से एक्ट्रेस भूमि शेट्टी का पहला लुक जारी किया गया है जिसमें वे लाल-सुनहरे परिधान और पारंपरिक गहनों में देवी के उग्र अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है और शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है। मेकर्स ने बड़ी स्टारकास्ट की जगह भूमि जैसी नई अभिनेत्री को चुना है जो भारतीयता और शक्ति का प्रतीक हैं। भूमि का यह लुक दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रहा है।