Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Oct-2025

शिवराज बोले- जिंदगी चली जाए परवाह नहीं MP12 जिलों में अलर्ट अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) और बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन (गहरे अवदाब) के साथ उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह निवाड़ी और टीकमगढ़ में तेज बारिश हुई। डिंडौरी में रिमझिम हो रही है। रायसेन में कोहरा छाया रहा तेज हवा भी चल रही है।इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं भोपाल इंदौर-उज्जैन में तेज हवा चली। इससे दिन का पारा लुढ़क गया। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री पहुंच गया।गुरुवार को भी सिस्टम का असर रहेगा। खासकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 12 जिले- सतना रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली मैहर उमरिया शहडोल अनूपपुर डिंडौरी मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। शिवराज बोले- जिंदगी चली जाए परवाह नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भले ही मेरी जिंदगी चली जाए कोई परवाह नहीं। मैं आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। हमेशा आदिवासियों के साथ हूं।शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे। जहां वे अनुसूचित जनजातीय पंचायत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।दरअसल हाल ही में वन विभाग ने भैरूंदा के कई आदिवासी परिवारों को जमीन खाली करने के नोटिस दिए थे जो सालों से पट्टे की जमीन पर रह रहे हैं। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी आदिवासी को बेघर न होना पड़े। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपने जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। 15 को जबलपुर में होगा बिरसा मुंडा उत्सव 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जबलपुर में बिरसा मुंडा उत्सव आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं।देशभर में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। एक हफ्ते तक लगातार जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम होंगे। एमपी बीजेपी के संगठन और सरकार की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की गई है आज 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत सहित देश भर के संघ पदाधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल होने के लिए जबलपुर आ सकते है। विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने पर फैसला एक माह में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते और सुविधाएं दिए जाने का फैसला एक माह में हो जाएगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा बनाई गई कमेटी एक माह में अपना निर्णय राज्य सरकार को दे देगी जिस पर सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाकर उसे मंजूरी दिला सकती है। इसको लेकर पहले दौर की बैठक भी मंत्री विधायकों की कमेटी ने कर ली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 27 अक्टूबर को आदेश जारी कर विधायकों पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते पेंशन आदि के संबंध में विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। छात्र-संघ चुनाव न कराने पर हाईकोर्ट में सुनवाई उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के आश्वासन के बावजूद प्रदेश में अब तक छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।