Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Oct-2025

भाजपा नेता हत्याकांड के दोनों आरोपी एनकाउंटर में घायल कटनी के भाजपा नेता नीलेश रजक हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रिंस जोसेफ और अकरम हत्या के बाद से फरार थे। पुलिस ने बहोरीबंद के कजरवारा इलाके में घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा जहां मुठभेड़ के दौरान दोनों घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जबलपुर लाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। बता दे कि भाजपा नेता नीलेश रजक की लव जिहाद का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पराली जलाने पर रोक से नाराज किसानो ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया विरोध पराली जलाने पर प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। पनागर में किसानों ने कांग्रेस के बैनर तले सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी की और ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना विरोध जताया।कांग्रेस नेता रूपेंद्र पटेल ने इस आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार हार्वेस्टर पर रोक लगाकर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। शहर का ट्रैफिक सिस्टम फेल यातायात पुलिस नदारद जबलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। स्थिति इतनी बदतर है कि मालवीय चौक के पास स्थित यातायात थाना के सामने ही जाम लग जाता है और यातायात व्यवस्था ठप हो जाती है । यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अक्सर अपने प्वाइंट पर नज़र नहीं आते । जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। सिग्नल बंद होने पर तो हालात और भी खराब हो जाते हैं और यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है। शहर के तीनों ट्रैफिक थाने घमापुर मालवीय चौक और गढ़ा मिलकर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ई-कॉमर्स वाहनों और बढ़ते यातायात के दबाव के बीच शहरवासी रोजाना जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं। मांग पूरी नही होने पर एनएसयूआई कॉलेज में करेगी तालाबंदी जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में आज एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सक्षम यादव के नेतृत्व में छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में चल रहे निर्माण और अन्य कार्यों में मनमानी की जा रही है तथा एक विशेष ठेकेदार को उपकृत किया जा रहा है। साथ ही श्रमिकों को पूरा भुगतान नहीं मिलने और प्राचार्य की अनुपस्थिति के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो कॉलेज में तालाबंदी आंदोलन किया जाएगा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। अमरावती एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री राघवेंद्र ट्रेन की रफ्तार पकड़ते ही फिसलकर नीचे गिर गया। मौके पर प्लेटफॉर्म में मौजूद आरपीएफ आरक्षक राम बहादुर सिंह ने साहस दिखाते हुए मौके पर दौड़ लगाई और यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने जवान की सूझबूझ की जमकर सराहना की।