1. सेंसेक्स में 300 अंकों की उछाल निफ्टी भी चढ़ा शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 84900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक चढ़कर 26000 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट दर्ज हुई। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही जबकि ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO आज खुला है जिसमें निवेशक 31 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO की लिस्टिंग 6 नवंबर को होगी। 2. 2031 तक भारत में प्रति व्यक्ति आय ₹4.63 लाख होगी फ्रैंकलिन टेम्पलटन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है। रिपोर्ट बताती है कि 2013 में 6 करोड़ परिवार सालाना ₹10 लाख कमाते थे जबकि अब 10 करोड़ परिवार इस श्रेणी में पहुंच चुके हैं। 2031 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर ₹4.63 लाख सालाना हो जाएगी। इस आर्थिक वृद्धि से देश में कार मकान FMCG प्रोडक्ट्स और पर्यटन जैसी खपत में तेज उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब आकांक्षा-प्रेरित अर्थव्यवस्था बन रहा है। 3. अब मोबाइल पर कॉलर का नाम भी दिखेगा टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI और DoT ने मोबाइल कॉल से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब अनजान नंबर से कॉल आने पर आपके फोन स्क्रीन पर कॉलर का नाम और नंबर दोनों दिखाई देंगे। यह वही नाम होगा जो कॉलर ने मोबाइल कनेक्शन लेते समय अपने आईडी प्रूफ में दिया था। यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से एक्टिव होगी लेकिन यूज़र चाहें तो इसे डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं। इस सर्विस का ट्रायल पिछले साल मुंबई और हरियाणा सर्किल में किया गया था। 4. एपल की मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के पार टेक कंपनी Apple Inc. ने इतिहास रच दिया है। कंपनी की मार्केट वैल्यू पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर (353 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गई है जो भारत की GDP के लगभग बराबर है। iPhone-17 की लॉन्चिंग के बाद कंपनी के शेयर में 15% की बढ़ोतरी हुई। एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट के बाद एपल दुनिया की तीसरी कंपनी है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। फिलहाल एनवीडिया 4.71 ट्रिलियन डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट 4.06 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ शीर्ष दो स्थानों पर हैं। 5. केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की शर्तों को दी मंजूरी केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी है। अब आयोग के गठन के बाद यह 18 महीनों के भीतर अपनी सिफारिशें देगा। उम्मीद है कि नया वेतनमान 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। हालांकि पुराने अनुभवों को देखते हुए पूरी सिफारिशों के लागू होने में 2028 तक का समय लग सकता है। तब कर्मचारियों को एरियर का लाभ एकमुश्त या किस्तों में मिलेगा।