Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2025

पटाखे फोड़ना-लाउडस्पीकर बजाना किसी धर्म में नहीं लिखा नेता-धर्मगुरु ने प्रदूषण रोकने की अपील नहीं की पटाखे फोड़ना-लाउडस्पीकर बजाना किसी धर्म में नहीं लिखा कोई भी धर्म पर्यावरण को बर्बाद करने जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देता। पटाखे फोड़ना और लाउडस्पीकर बजाना अनिवार्य धार्मिक प्रथाएं नहीं हैं। दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी राजनेता ने जनता से त्योहार मनाते समय प्रदूषण न फैलाने और पर्यावरण को नष्ट न करने की अपील नहीं की। ऐसा लगता है कि राजनीतिक वर्ग इस कर्तव्य को नहीं जानता या इसे लेकर सजग नहीं है। कुछ अपवाद छोड़ दिए जाएं तो यही बात हमारे धर्मगुरुओं के बारे में भी सच है।यह बात सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अभय एस ओक ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की लेक्चर सीरीज के दौरान कही। वे ‘क्लीन एयर क्लाइमेट जस्टिस एंड वी टुगेदर फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। तेजस्वी के समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा विहार के वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। RJD के समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद और लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाए और पत्थरबाजी तक की। घटना बुधवार की है इसका वीडियो आज सामने आया है। दरअसल तेज प्रताप यादव महनार में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा लेकिन यूपी-बिहार तक असर चक्रवात मोन्था लगातार कमजोर हो रहा है। लेकिन इसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश जारी है।यूपी के लखनऊ-कानपुर समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है। काशी में बारिश से जलभराव हो गया है। प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे ठंड बढ़ गई है। बहराइच में 22 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी यूपी के बहराइच में नाव हादसे में अभी तक 8 लोग लापता हैं। 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। SSB SDRF-NDRF और गोताखोरों की 50 सदस्यीय टीम 5 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम पूरी रात लोगों को खोजती रही। लापता लोगों के घरवाले भी रातभर नदी किनारे बैठे रहे। वे लगातार रोए जा रहे हैं। ममता बनर्जी बोलीं- फूट डालो-राज करो की राजनीति न करें चुनाव आयोग के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हर असली वोटर को सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी तरह की फूट डालो-राज करो की राजनीति नहीं होनी चाहिए। ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ न्यायपालिका और मीडिया हैं। इन्हें मजबूत रखना चाहिए। गांधीजी और नेताजी की लड़ाई भी इंसानियत के लिए थी। सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। ट्रम्प बोले- अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि चीन के साथ ट्रेड डील पूरी हो गई है। इस पर अब दस्तखत होना बाकी है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया है। बदले में जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर तैयार हुए हैं। ट्रम्प ने यह जानकारी साउथ कोरिया से अमेरिका जाते वक्त प्लेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। 33 साल बाद परमाणु हथियारों की टेस्टिंग करेगा अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) को परमाणु हथियारों की तुरंत टेस्टिंग शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह टेस्टिंग चीन और रूस के बराबर स्तर पर होनी चाहिए। अमेरिका ने आखिरी बार 1992 में परमाणु हथियार परीक्षण किया था। ट्रम्प ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर लिखा कि दूसरे देशों की टेस्टिंग को देखते हुए उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ वॉर से बराबरी के आधार पर परमाणु हथियारों की टेस्टिंग तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है।