Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Oct-2025

1.दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में विवाद पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए पहले स्टेडियम कॉन्सर्ट में धार्मिक प्रतीक किरपाण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बताया गया कि सिख युवकों को किरपाण पहनने पर एंट्री से रोक दिया गया जिसके चलते नाराज फैंस ने शो छोड़ दिया। पश्चिमी सिडनी के पैरामाटा स्टेडियम में हुए इस शो में लगभग 25 हजार दर्शक पहुंचे थे जिनमें बड़ी संख्या सिख समुदाय की थी। रोक का विरोध करने पर कई दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया जिससे फैंस मायूस होकर लौटे। 2. सुनीता आहूजा ने परिवार पर लगाया नजर लगने का आरोप एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने नए व्लॉग में कहा कि उनके परिवार को नजर लग गई थी और इसके पीछे घरवालों का हाथ है। एक्ट्रेस युविका चौधरी के साथ बातचीत में सुनीता ने दावा किया कि उन्हें पता चल जाता है किसने जादू-टोना या बुरी नजर लगाई है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों और परिवार पर भी इसका असर हुआ। सुनीता का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 3. नव्या नवेली नंदा ने बताया क्यों नहीं बनीं एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बताया कि उन्होंने कभी फिल्मों में आने का विचार नहीं किया। मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा “अगर किसी काम में 100% जुनून न हो तो उसे मत करो।” नव्या ने बताया कि उनकी रुचि हमेशा से बिजनेस और सामाजिक कार्यों में रही है न कि एक्टिंग में। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता के काम और ट्रैक्टर जैसे बिजनेस टॉपिक्स में ज्यादा दिलचस्पी है। 4. शहनाज गिल ने थेरेपी लेने की बताई वजह एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने खुलासा किया है कि वह लंबे समय से थेरेपी ले रही हैं खासकर अपने गुस्से की समस्या के लिए। उन्होंने कहा कि “कभी-कभी मैं अपना आपा खो देती हूं और अकेले रहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।” शहनाज ने बताया कि नाम और शोहरत होने के बावजूद भी मन की शांति नहीं मिलती किसी न किसी बात की चिंता हमेशा बनी रहती है। उनकी नई पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। 5. इमरान हाशमी ने वायरल सीन पर तोड़ी चुप्पी एक्टर इमरान हाशमी ने आर्यन खान निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के अपने वायरल सीन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीन ने उनकी पुरानी ‘सीरियल किसर’ वाली इमेज को बदलने में मदद की है। इमरान ने बताया कि अब फैन्स उन्हें एक नए नजरिए से देख रहे हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि “पहले लोग मुझे अलग नाम से बुलाते थे अब डायलॉग से याद करते हैं।” 6. ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में सोनल चौहान की एंट्री ‘जन्नत’ फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में नजर आएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की। फिल्म में पंकज त्रिपाठी अली फज़ल दिव्येंदु श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में मुन्ना त्रिपाठी के किरदार की वापसी भी संभव है। सोनल का यह रोल उनके करियर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। 7. सतीश शाह की प्रेयर मीट में सोनू निगम हुए इमोशनल वरिष्ठ अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में प्रेयर मीट आयोजित की गई जिसमें कई सेलेब्रिटीज पहुंचे। सिंगर सोनू निगम ने वहां भावुक होकर ‘तेरे मेरे सपने’ गाना गाया और अभिनेता की पत्नी मधु शाह के साथ कुछ पंक्तियाँ गुनगुनाईं। सोनू निगम ने कार्यक्रम में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का टाइटल ट्रैक भी गाया जिससे माहौल भावुक हो गया।