Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
11-Oct-2025

पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट पहुंचे सुनील शेट्टी उनकी फोटो का जुआ में गलत इस्तेमाल हो रहा राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार का फेक VIDEO वायरल गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। शहर के EKA एरेना स्टेडियम में ​​​​​​शाम साढ़े 7 बजे से सेरेमनी शुरू होगी। शाहरुख खान 17 साल बाद इस सेरेमनी के होस्ट बनने वाले हैं जिसकी टिकट 5 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बेची जा रही है। कई सेलेब्स इसमें शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार का फेक VIDEO वायरल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि पगड़ी को न छेड़ो टौर खराब न करो। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जवंदा की बहन कर्मजीत कौर लोगों को ये सब कह रही है।हालांकि असल में यह वीडियो साल 2024 का है। जिसमें डेडबॉडी पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह की है। पगड़ी व टौर खराब न करने की बात कॉन्स्टेबल की पत्नी कह रही हैं। पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सुनील शेट्टी बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके बिना अनुमति वाले फोटो का इस्तेमाल बिजनेस वेबसाइटों जैसे जुआ और ज्योतिष प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की कि उनके नाम और इमेज का इस्तेमाल करके बेची जा रही मर्चेंडाइज पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने एक मामले का जिक्र किया जिसमें उनके और उनकी नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई थी।शुक्रवार को जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर ने इस मामले की सुनवाई की और संभव है कि वे एक अस्थायी आदेश पारित करें। करवा चौथ के सेलिब्रेशन में कई सितारे सज-धज कर पहुंचे अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने मुंबई स्थित घर पर करवा चौथ का जश्न मनाती हैं और इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होती हैं। इस साल भी करवा चौथ के सेलिब्रेशन में कई सितारे सज-धज कर पहुंचे। गौतम अडानी ने किया सम्मानित कार्तिक बोले मुंबई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में शुक्रवार को आयोजित Celebrate Cinema 2025 के समापन समारोह में इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक मंच पर नजर आए। इस मौके पर अडानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन के लिए सम्मानित किया। मंच पर डॉ. प्रीति अडानी सुभाष घई राजकुमार हिरानी जैकी श्रॉफ और महावीर जैन भी मौजूद रहे। इस मौके पर सुभाष घई ने बताया कि कार्तिक का फिल्म चंदू चैंपियन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम है।