Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
04-Oct-2025

अक्षय कुमार की बेटी से न्यूड तस्वीरें मांगी गईं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया कि ऑनलाइन गेम खेलते समय उनकी 13 वर्षीय बेटी से न्यूड फोटोज मांगी गई थीं। यह बात उन्होंने मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। अक्षय ने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र के स्कूलों में 7वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए हर हफ्ते ‘साइबर पीरियड’ होना चाहिए। रश्मिका मंदाना–विजय देवरकोंडा की सगाई का दावा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि सगाई में दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने ही हिस्सा लिया। लंबे समय से दोनों के रिश्ते की चर्चा है मगर उन्होंने कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। धनश्री वर्मा का शादी और तलाक पर रिएक्शन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो में हाल ही में उन्होंने चहल संग अपनी शादी और तलाक पर खुलकर बात की। इस दौरान धनश्री काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें साझा कीं। जुबीन गर्ग केस में नया मोड़ सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में उनके साथी और बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत ने जुबीन को जहर दिया और उनकी हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची। जुबीन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था। SIT मामले की जांच कर रही है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज बनेंगे नवजोत सिंह सिद्धू सोनी टीवी और सोनी लिव पर शुरू हो रहे इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू मलाइका अरोड़ा और गायक शान जज की भूमिका निभाएंगे। सिद्धू ने कहा कि यह शो उनके लिए सिर्फ एक मंच नहीं बल्कि इमोशन टैलेंट और आत्मा का संगम है। उन्होंने बताया कि पहली बार इस मंच पर वे खुद भी भावुक हो गए। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत गंभीर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा लगातार आठवें दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं हो रहा है और उनका दिल धड़कता रहे इसके लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। राजवीर को सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें आई हैं। सिंगर हंसराज हंस ने भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरे देश को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए।