आलिया भट्ट दुर्गा पंडाल में धक्का-मुक्की का शिकार बॉलीवुड का मशहूर मुखर्जी परिवार नवरात्रि पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करता है। इस मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंचीं जहां उनके साथ धक्का-मुक्की हो गई। एक महिला ने आलिया का हाथ पकड़कर खींचा। इस दौरान आलिया ने लोगों से धक्का न देने की अपील की। पंडाल से सामने आए वीडियो में आलिया भट्ट रानी मुखर्जी की साड़ी पर पैर रखते हुए नजर आईं। वह मिंट ग्रीन और गोल्डन लहंगे में पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने मनाया रिलेशनशिप ऐनिवर्सरी ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने अपने रिश्ते के चार साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक पोस्ट शेयर किया। तस्वीरों में दोनों एक साथ केक काटते और प्यार भरे अंदाज में नजर आए। कुछ थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की गईं जिनमें दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक शाहरुख खान अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 12490 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस लिस्ट में जूही चावला और उनका परिवार 7790 करोड़ नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ऋतिक रोशन 2160 करोड़ के साथ तीसरे पायदान पर हैं। शाहरुख ने हॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 एक्टर ड्रग केस में गिरफ्तार फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में काम कर चुके एक्टर विशाल ब्रह्मा को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वह 40 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़े गए। रिपोर्ट्स के अनुसार विशाल नाइजीरियन ड्रग गैंग के संपर्क में थे। वह सिंगापुर से लौट रहे थे और एयर इंडिया की फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे थे जहां DRI ने उन्हें दबोच लिया। बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 बनाम सनी संस्कारी आज सिनेमाघरों में ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हो गई हैं। शुरुआती रिएक्शन्स में कांतारा चैप्टर 1 भारी पड़ती नजर आ रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी ऋषभ शेट्टी की फिल्म आगे है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह जंग किसके नाम रहती है।