Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
30-Sep-2025

दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन? फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है। दरअसल फराह खान ने हाल ही में एक व्लॉग में दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट पर तंज कसा था। फराह ने राधिका मदान संग बातचीत के दौरान कहा कि असली स्टार्स 48-56 घंटे तक बिना रुके काम करते हैं और ऐसे तपकर ही सोना बनता है। हालांकि इस विवाद पर अब तक दीपिका और फराह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे बॉलीवुड सितारे मुंबई में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा के पर्व पर बॉलीवुड सितारों ने पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल रानी मुखर्जी जया बच्चन तनीषा मुखर्जी शरबानी मुखर्जी और निर्देशक अयान मुखर्जी शामिल हुए। वहीं सांताक्रूज स्थित पुलिस ऑफिसर कॉलोनी में आयोजित भव्य पंडाल में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों के साथ पूजा-अर्चना की। सलमान खान संग विवाद पर बोले विवेक ओबेरॉय एक्टर विवेक ओबेरॉय ने 2003 की अपनी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर खुलकर बात की जिसमें उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में विवेक ने कहा कि वह जिंदगी में बहुत संवेदनशील और भावुक रहे हैं और दिल टूटने के डर में नहीं जीना चाहते। ऐश्वर्या राय के साथ हुए ब्रेकअप और करियर में आए उतार-चढ़ाव पर विवेक ने कहा कि उन कठिन अनुभवों ने उन्हें मजबूत बनाया है और अब वे अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं। BB 19 कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज पर एक्स-वाइफ का आरोप टीवी एक्टर और बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है। आकांक्षा ने कहा कि अभिषेक कई लड़कियों के साथ इन्वॉल्व थे। उन्होंने बताया कि दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते थे और 7 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। हालांकि शादी के बाद रिश्तों में दरार आई और अब आकांक्षा ने खुलकर अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंजाबी सिंगर जवंदा की हालत में सुधार सड़क हादसे में घायल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की सेहत में सुधार हो रहा है। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वह लगातार तीसरे दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल ने बताया कि पहले वह चार लाइफ सपोर्ट मशीनों पर थे जिनमें से तीन हटा दी गई हैं। फिलहाल वह बेहोश हैं लेकिन धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। पंजाब के CM भगवंत मान और सिंगर गगन कोकरी ने अस्पताल पहुंचकर राजवीर के परिवार से मुलाकात की और हिम्मत बनाए रखने की बात कही।