सलमान खान ने जताई पिता बनने की इच्छा एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान पहुंचे। शो के दौरान सलमान ने पेरेंटहुड पर अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि बच्चे तो होंगे ही जल्दी होंगे बस वक्त आने दो। वहीं आमिर ने भी सलमान के साथ अपनी शुरुआती रिश्तों की बात साझा की। उन्होंने बताया कि अंदाज अपना-अपना की शूटिंग के समय सलमान को लेकर उनकी धारणा अच्छी नहीं थी लेकिन उनके तलाक के बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। 📌 जुबीन गर्ग का वायरल वीडियो ‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से पहले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में जुबीन बिना लाइफ जैकेट समुद्र में तैरते नजर आ रहे हैं। वह थके हुए और सांस फूलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता। बता दें कि जुबीन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें लाखों की भीड़ शामिल हुई। 📌 दिलजीत दोसांझ ने IND-PAK मैच विवाद पर बयान दिया पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 फिल्म और भारत-पाक मैच विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। मलेशिया में अपने ओरा टूर के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म फरवरी में शूट हुई थी जबकि मैच बाद में हुए। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते। दिलजीत ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय मीडिया ने उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत किया लेकिन वह हमेशा अपने देश के साथ खड़े हैं। 📌 शाहरुख खान का जेंटलमैन अंदाज़ 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह रानी मुखर्जी की मदद करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने रानी की साड़ी का पल्लू संभाला ताकि वह आसानी से अपनी सीट पर बैठ सकें। एक अन्य वीडियो में शाहरुख को रानी के बाल संवारते हुए भी देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख के इस जेंटलमैन अंदाज़ की जमकर तारीफ की है। 📌 CAA-दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म रिलीज के लिए तैयार इंदौर में शूट हुई भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म ‘2020 दिल्ली’ अब 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर विवाद और विरोध के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। दंगों के आरोपियों ने फिल्म पर रोक लगाने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने रचनात्मक स्वतंत्रता को प्राथमिकता दी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि CAA उस समय भी सही था और आज भी सही है।