Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Sep-2025

जिस दिन भाजपा की कोई सीट नहीं होगी GST 0% हो जाएगी चुनाव में सीटें घटीं इसलिए घटाई गस्त तृणमूल कांग्रेस नेता (TMC) अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में कटौती इसलिए कि क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। यही इसका सीधा नतीजा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 8 साल से सरकार जीएसटी के नाम पर जनता से ज्यादा टैक्स लिया गया? बंगाली में कहते हैं कि बिल्ली तब तक पेड़ पर नहीं चढ़ती जब तक उसे खतरा न हो। जिस दिन भाजपा के पास कोई सीट नहीं रहेगी तब जीएसटी 0 हो जाएगी। आजम की रिहाई आखिरी वक्त पर अटकी 23 महीने से जेल में बंद सपा नेता आजम खान की रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई है। पहले मंगलवार सुबह 9 बजे उनकी रिहाई होनी थी। बड़ा बेटा अदीब अपने 150 समर्थकों के साथ उनको लेने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गया था। हालांकि रिहाई की कागजी कार्रवाई के दौरान नया पेंच सामने आ गया। आजम खान पर रामपुर में चल रहे एक केस में कोर्ट में जुर्माना नहीं भरा था। इसके चलते उनकी रिहाई रोक दी गई। कुछ HC जजों को केस टालने की आदत सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर को कहा कि कुछ हाईकोर्ट जज अपने काम को सही तरीके से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे जजों के प्रदर्शन का मूल्यांकन होना चाहिए। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा- हम हाईकोर्ट के जजों के लिए स्कूल प्रिंसिपल की तरह बर्ताव नहीं करना चाहते लेकिन यह जरूरी है कि हर जज के पास खुद का एक मैनेजमेंट सिस्टम हो ताकि उनकी डेस्क पर फाइलों का ढेर न लगे। अलीगढ़ में हाईवे पर मासूम समेत 4 जिंदा जले अलीगढ़ में जीटी रोड पर 4 की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां 100 की स्पीड से जा रही कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड से जा रहे कैंटर से टकरा गई। राहगीर ने एक को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद तेज धमाका हुआ फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। सौरव गांगुली 6 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बन गए सौरव गांगुली 6 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बन गए हैं। कोलकाता में हुई 94वीं वार्षिक बैठक में उन्हें निर्विरोध चुना गया। अपने कार्यकाल में गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अभी यह 68 हजार है। इसके लिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद काम शुरू होगा। कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़ 5 की मौत पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई। अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेनियापुकुर कालिकापुर नेताजी नगर गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में मौतें हुई हैं। फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छुपकर दिल्ली आया अफगानिस्तान से एक 13 साल का लड़का प्लेन के लैंडिंग गियर में छुपकर भारत आ गया। यह घटना रविवार 21 सितंबर की है।अफगानिस्तान की KAM एयरलाइन की फ्लाइट RQ-4401 काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 8:46 बजे रवाना हुई और सुबह 10:20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरी।एयरलाइन कर्मचारियों ने फ्लाइट के पास एक लड़के को घूमते देखा। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को तुरंत सूचित किया। इसके बाद CISF ने लड़के को हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। फ्रांस समेत 5 देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी फ्रांस मोनाको माल्टा लक्जमबर्ग और बेल्जियम ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे दी है। सोमवार देर रात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच इजराइल-फिलिस्तीन विवाद के समाधान को लेकर बैठक हुई जहां इसकी आधिकारिक घोषणा हुई।