नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आज आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। इस बार साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। हालांकि द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने और मलयाली एक्ट्रेस उर्वशी द्वारा शाहरुख और रानी मुखर्जी को अवॉर्ड देने पर सवाल उठाने से समारोह विवादों में भी घिर गया है। 🎵 सिंगर जुबीन का अंतिम संस्कार असम के लोकप्रिय गायक जुबीन का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा है। हजारों फैंस इस मौके पर मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जुबीन का दूसरी बार पोस्टमॉर्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में कराया गया जबकि पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था। 🕷️ स्पाइडर-मैन 4 के सेट पर हादसा हॉलीवुड एक्टर और स्पाइडर-मैन फेम टॉम हॉलैंड शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। न्यूयॉर्क में स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे की शूटिंग करते समय एक स्टंट गलत हो गया जिससे वे गिर पड़े और उनके सिर पर चोट लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। 🔥 नवरात्रि पर ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर जारी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यशराज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का नया पोस्टर जारी किया। इसमें रानी हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। पोस्टर के साथ मां दुर्गा के ऐगिरी नंदिनी मंत्र की ध्वनि भी जोड़ी गई है जो अच्छाई और बुराई के बीच महायुद्ध का प्रतीक है। फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। 🌟 ‘मेरा देश पहले’ की स्क्रीनिंग में सितारों का जलवा मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित म्यूजिकल प्रोग्राम मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी का आयोजन हुआ। इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस रणबीर कपूर विक्की कौशल रवीना टंडन और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे शामिल हुए। रणबीर और विक्की की ट्विनिंग ने सबका ध्यान खींचा। ⚖️ जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने केस रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल से पहले आरोपों को खारिज नहीं किया जा सकता। जस्टिस दीपांकर दत्ता ने टिप्पणी की कि यह मामला महज अनजाने में मिले तोहफों का नहीं है बल्कि इसमें सतर्कता बरतनी चाहिए थी।