Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Sep-2025

दीपिका पादुकोण ने शुरू की किंग की शूटिंग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कन्फर्म किया है कि वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग में नजर आएंगी। दीपिका ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। पोस्ट में उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर की और लिखा कि लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम के दौरान शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि फिल्म और इसके साथ काम करने वाले लोग उसकी सफलता से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसी वजह से अब वे छठी बार साथ फिल्म कर रही हैं। शूटिंग के दौरान चोटिल हुए जूनियर एनटीआर तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक एड की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि उनकी टीम ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें केवल हल्की चोट आई है और चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है। टीम ने फैंस और मीडिया से अपील की है कि इस मामले में कोई अटकलें न लगाएं। दिशा पाटनी के घर की रेकी करने वाला गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में सोनीपत निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ा गया। इस केस में पहले भी कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं। अनिल के परिजनों ने उसे बेगुनाह बताया है लेकिन पुलिस ने तमंचा कारतूस और बाइक बरामद कर कार्रवाई जारी रखी है। ‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन लोकप्रिय सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। जुबीन गर्ग को 2006 में इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर के गाने ‘या अली’ से खास पहचान मिली थी। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे। ऑस्कर 2026 में भारत की एंट्री बनी फिल्म होमबाउंड फिल्ममेकर नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। फिल्म में ईशान खट्टर जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कोलकाता में चयन का ऐलान किया। प्रोड्यूसर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट कर इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है।