Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
18-Sep-2025

आर्यन खान की सीरीज प्रीमियर में सितारों का जमावड़ा मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में बुधवार रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर हुआ। इस मौके पर शाहरुख पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इवेंट में अजय देवगन काजोल बॉबी देओल करन जौहर फराह खान आलिया भट्ट रणबीर कपूर अनन्या पांडे और अंबानी परिवार सहित कई हस्तियां मौजूद थीं। चर्चा का विषय बनीं रैना की टी-शर्ट और आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा की मौजूदगी। कंगना रनोट आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट बीती शाम मनाली पहुंचीं। आज वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। सबसे पहले BJP नेताओं के साथ परिधी गृह में बैठक करेंगी और फिर सोलंगनाला पलचान व बाहंग का दौरा कर प्रभावितों से मिलेंगी। इस दौरान वे BRO अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी लेंगी और कुल्लू की ओर कई अन्य प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगी। बनारस में शुरू होगी मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आने जा रही है। इस महीने के अंत से बनारस में शूटिंग शुरू होगी। यह देश का पहला प्रोजेक्ट है जो उसी कलाकारों और किरदारों के साथ वेब सीरीज से फिल्म में तब्दील हो रहा है। कहानी सीजन वन की टाइमलाइन पर आधारित होगी। शरद शुक्ला का अहम किरदार निभाने वाले अंजुम शर्मा ने कहा कि फिल्म में उनका सीधा टकराव त्रिपाठी परिवार और गुड्डू-बबलू पंडित से होगा। दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले के आरोपी ढेर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले हरियाणा के दो शूटर गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए। हरियाणा STF दिल्ली पुलिस और यूपी STF की संयुक्त कार्रवाई में रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) को मार गिराया गया। दोनों कुख्यात अपराधियों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े थे और एक-एक लाख के इनामी बदमाश थे। हालांकि मृतक अरुण के परिवार ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अनिरुद्धाचार्य के दरबार में फूट-फूटकर रोई विवाहिता हरियाणा के करनाल की एक विवाहिता पति की प्रताड़ना से तंग आकर वृंदावन में संत अनिरुद्धाचार्य के दरबार में पहुंची। महिला ने रोते हुए बताया कि उसका शराबी पति रोज उसे पीटता है जबरन शराब पिलाने की कोशिश करता है और मारने की धमकी भी देता है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत को घरेलू मामला कहकर टाल दिया और मायके व गांव ने भी साथ नहीं दिया। संत अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बॉलीवुड शराब को बढ़ावा दे रहा है और यही हिंसा की जड़ है। महिला का नाम मिथिलेश है वह दो बच्चों की मां है और मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।