Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Sep-2025

दुकानदार ने SDM को ही महंगे दाम पर बेच दिया खाद SDM को ही महंगे दाम पर बेच दिया खाद मध्य प्रदेश के रीवा जिले के कलेक्टर परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी दुकान में एसडीएम वैशाली जैन ने ग्राहक बनकर छापा मारा. इस दौरान दुकानदार ने उन्हें ही महंगे दाम पर खाद बेच दिया. ऐसे में उन्होंने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने दुकानदार को हिरासत में लेते हुए दुकान को सील कर दिया. सांसद ने बच्चों को रगड़-रगड़कर नहलाया रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जिले के बड़ागांव पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया। उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े धोए। सांसद मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत गांव में पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों को नहलाते समय ग्रामीण महिलाओं को समझाया कि बच्चों को सही ढंग से नहलाना और कपड़े साफ करना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है। साफ-सुथरे रहकर ही स्वस्थ जीवन संभव है। ग्वालियर में नाबालिग का अपहरण गैंगरेप ग्वालियर में नाबालिग को कट्‌टे की नोक पर अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात 5 अगस्त 2025 की है। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे डरकर वह चुप रही। वे उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगे। जिससे परेशान होकर नाबालिग ने परिजन को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर मंगलवार रात हजीरा थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुजारी-पुरोहित की नियुक्ति को बताया अवैध विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पुरोहित और मंदिर समिति के 306 कर्मचारी की नियुक्ति को हाईकोर्ट इंदौर में लगाई गई याचिका में अवैध बताया है।उज्जैन की याचिकाकर्ता सारिका गुरु ने मंदिर में पूजन पाठ कर रहे पुजारी पुरोहित और कर्मचारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाया है।उन्होंने कहा है कि मंदिर समिति ने न तो किसी अखबार में विज्ञप्ति निकाली। न ही कोई टेस्ट लिया। समिति ने बिना किसी आधार पर नियुक्ति की है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए उज्जैन कलेक्टर से पूरे मामले में 3 माह में जवाब मांगा है। खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के निमाड़ यानी इंदौर संभाग के 2 जिले- खरगोन और बड़वानी में अगले 24 घंटे के अंदर तेज बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं कई जिलों में तेज धूप भी खिली रहेगी।