Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Sep-2025

75 साल के हुए PM मोदी राहुल गांधी ने बधाई दी थमनेल - 75 साल के हुए PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। मोदी को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।BJP ने भी मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह अमित शाह जेपी नड्‌डा समेत कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले 1300 से ज्यादा सामानों की आज से ई-नीलामी होगी। आज PM मोदी का 75वां जन्मदिन भी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ई-नीलामी की घोषणा की। अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने अमृतसर में विवादित गतिविधियों का दावा किया है। संगठन के प्रमुख पन्नू का दावा है कि उसने अमृतसर जिला कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखवाए और गांधी परिवार के खिलाफ स्प्रे-पेंट से नारे भी लगाए। पन्नू ने वीडियो में कहा कि 1984 के कातिलों को पनाह देने वाले राहुल गांधी राजा वड़िंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला हमारे निशाने पर हैं।संगठन ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी PM मोदी के खिलाफ नारे लिखे। पन्नू ने दावा किया कि वे आने वाली दिवाली पर “अयोध्या से हरिद्वार तक ब्लैकआउट” करेंगे। खुद को पिछड़ा बताना राजनीतिक स्वार्थ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जाति भाषा और दूसरी बातों के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं जो चिंता की बात है। गडकरी मंगलवार को दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जाति भाषा और दूसरी बातों के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं जो चिंता की बात है। गडकरी मंगलवार को दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बंगला आवंटित करने में देरी के लिए केंद्र सरकार को फटकाई लगाई। जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि सरकार का रवैया सभी के लिए फ्री सिस्टम जैसा है। किसे मकान मिलेगा किसे नहीं यह सरकार चुनिंदा तरीके से तय नहीं कर सकती। महिला की अल्कोहल टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव दिल्ली में BMW कार एक्सीडेंट की आरोपी गगनदीप कौर (38) के ब्लड सैंपल में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिस BMW से हादसा हुआ वह गगनप्रीत के पति परीक्षित मकक्ड़ (40) की है। इसी साल दिसंबर में कार का इंश्योरेंस भी खत्म होने वाला है। इधर BMW की चपेट में आए वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह (52) का मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पाकिस्तान एशिया कप से हटने पर आज फैसला लेगा पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने पर आज फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के हित को देखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। आज दुबई में पाकिस्तान का सामना UAE से होना है। ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ ब्रिटेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार रात 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे। बीते 6 महीने में यह उनका दूसरा ब्रिटेन दौरा है। ट्रम्प का स्वागत स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर ब्रिटेन की विदेश सचिव यवेट कूपर और अन्य अधिकारियों ने किया। इजराइली हमलों की निंदा की 40 से अधिक अरब और इस्लामिक देशों के नेताओं ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में आपातकालीन सम्मेलन बुलाया। इस बैठक का मकसद इजराइल के हालिया हमले जिसमें हमास नेताओं को निशाना बनाया गया के खिलाफ एकजुट जवाब देना था। हालांकि सम्मेलन में इजराइल की निंदा और कुछ अस्पष्ट वादों के अलावा कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। हालांकि पाकिस्तान ने इस सम्मेलन में अरब-इस्लामिक टास्क फोर्स के गठन की वकालत की।