भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सहमति की ओर भारत और अमेरिका ने जल्द ही ट्रेड डील को फाइनल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार अमेरिकी दल भारत पहुंचा और 7 घंटे चली बैठक के बाद कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बयान जारी किया। भारत और अमेरिका का लक्ष्य एक फायदेमंद समझौता करना है जो दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा। सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर चढ़कर 82700 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 25300 पर कारोबार कर रहा है। अर्बन कंपनी का IPO 63% ऊपर लिस्ट हुआ। बैंकिंग शेयरों में 2% की तेजी दर्ज की गई है। फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व आज 0.25% की ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इससे अमेरिका में लोन सस्ते होंगे और महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी। वहीं भारत जैसे देशों में अमेरिकी निवेश के बढ़ने की संभावना है। मदर डेयरी ने प्रोडक्ट्स सस्ते किए मदर डेयरी ने अपने टेट्रा पैक दूध और कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। अब 1 लीटर UHT टोंड मिल्क ₹75 में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत ₹77 थी। पनीर मक्खन और आइसक्रीम की कीमतों में भी कमी की गई है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। हालांकि थैली वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपोलो टायर्स बनी टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर भारतीय क्रिकेट टीम को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स ने 2028 तक के लिए BCCI के साथ करार किया है। कंपनी 142 मैचों के लिए 579 करोड़ रुपए देगी। इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 4.07 करोड़ रुपए मिलेंगे। इससे पहले ड्रीम-11 टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर थी लेकिन ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होने के बाद उसका करार खत्म कर दिया गया था।