महिला की मौत मृतिका के मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप घर के ऊपर से ले जाया जा रहा है 33 केवी की लाइन ग्रामीणों ने हटाए जाने की लगाई गुहार न तो पढ़ाने में रुचि न छात्रों के प्रति व्यवहार अच्छा शिक्षिका का तबादला करने की बच्चों ने की मांग रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत उकवा निवासी ३० वर्षीय महिला की जिला अस्पताल पहुंचते ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को डॉक्टर द्वारा दी गई। तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस ने मृतिका सीमा पति अनिल तिवारी का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये उकवा चौकी पुलिस को भेजी जाएंगी। इस मामले में मृतिका के मायका पक्ष वालों ने उसके पति व परिजनों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि मामला संदिग्ध होने पर बालाघाट से एफएसएल टीम भी अनिल के घर पहुंचकर मौके की जांच की है। जिसमें गौतमी मेश्राम वैज्ञानिक अधिकारी व एसआई मनोज तरवरे शामिल थे। बताया गया कि अनिल के कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम पाथरशाही के ग्रामीणों ने नई 33 केवी की लाइन को हटाए जाने की मांग की है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के सामने और उपर से 33 केवी बिजली लाइन को ले जाया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामीणजन कर रहे हैं। गांव के भीतर और घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जाने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इस कारण ग्रामीणों में काफी दहशत है। ग्रामीणों ने इस हाईटेंशन लाइन को गांव के बाहर से ले जाए जाने की मांग की है। लालबर्रा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया में पदस्थ शिक्षिका भारती बिसेन का तबादला किए जाने की मांग विद्यार्थियों ने की है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर मृणाल मीना को समस्याओं से अवगत कराया। विद्यार्थियों का कहना है कि भौतिक शास्त्र विषय की शिक्षिका भारती बिसेन 40 मिनट के कालखंड में मात्र 15 से 20 मिनट पढ़ाती है। 10 दिन का पाठ्यक्रम केवल 4 दिन में खत्म कर देती है और उनका पढ़ाया किसी को समझ में नहीं आता। वह छात्र-छात्राओं को बेवजह डाटती रहती है और प्रेक्टिकल में कम नंबर देने की धमकी देती है। उनके द्वारा शाला स्टॉफ में भी झगड़ा किया जाता है जिसके कारण शाला में अशांति बनी रहती है। इस शिक्षिका को हटाने के लिए वर्ष 2017 और वर्ष 2021 में भी मांग की गई थी। उनके कारण शाला के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। नशे की बढ़ते लत से घर परिवार में हो रहे विवाद के चलते जिले के ग्रामीण अंचलों में महिलाओं द्वारा गांव में बिक रही अवैध कच्ची पक्की शराब ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने व गांव मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति संगठन बनाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सिहोरा और लालबर्रा जनपद क्षेत्र के धपेरा मोहगांव की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध कच्ची शराब विक्रय होने से माहौल खराब हो रहा है और नशे के चलते घर परिवार में मारपीट व विवाद होते रहता है। युवा पीढ़ी में भी नशे की लत बढ़ते जा रही है। जिससे शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर पूरी तरह रोक लगाकर गांव को नशा मुक्त किया जाएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लांजी इकाई की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक में लांजी नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में शासकीय महाविद्यालय लांजी के विद्यार्थियों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है। इसका उद्देश्य छात्रों को जागरुक करना नेतृत्व के लिए तैयार करना और उन्हें राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर करना है। जिला संगठन मंत्री राहुल ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की कोशिश है कि अधिक से अधिक छात्र संगठन से जुड़ें और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन में भागीदार बनें। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गोद प्राचार्य डॉ. सुनीता वैद्य के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. डुलेश्वरी टेम्भरे के निर्देशन में आज दिनांक 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार के दिन गोद ग्राम भोंडवा में एक दिवसीय एड्स सघन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें संगोष्ठी के माध्यम से एड्स जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गई । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा बोपचे आईसीटीसी परामर्श दाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा ने बड़े ही सारगर्भित-मनोनीत ढंग से एचआईवी फैलने और उसकी रोकथाम के बारे में बताया और कहा कि एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित सुई या सिरिंज का उपयोग संक्रमित रक्त और संक्रमित गर्भवती मां से पैदा होने वाले शिशु में फैलता है शारदीय नवरात्र के मद्देनजर मां दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पूजा समितियों द्वारा जहां पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार कर रंग रोगन किया जा रहा है। ग्राम बुढ़िया गाँव मे बाहर से आकर मूर्ति बनाने वाले कलाकार इन दिनों दिन रात प्रतिमाओं को संवारने-सजाने के काम में जुटे हुए हैं। आश्चर्य कि बात यह है कि ग्राम बुढ़िया गांव मे इकिश नौ दुर्गा कि स्थापना हो रही है जो की बालाघाट जिले मे पहले ऐसा कही देखने को नही आया है मां दुर्गा पूजनोत्सव का पवित्र पर्व 22 सितंबर से शुरू होने वाला है। नवरात्र प्रारंभ होते ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना भी शुरू हो जाएगी। यही कारण है कि पूजा समितियों जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। जगह जगह भव्य पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है।