यात्रीगण कृपया ध्यान दें स्टेशन का एसी वेटिंग रूम बंद है तेज रफ्तार कार की टक्कर से एएसआई की मौत बैठक में दिए निर्देश 1 घंटे में चल गया बुलडोजर अंबाड़ा में सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री ग्रामीणों ने की जांच की मांग कल आएंगे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा जरूर मिल गया है लेकिन यात्रियों को सुविधाओं के नाम पर अब भी निराशा झेलनी पड़ रही है। प्लेटफॉर्म पर घंटों बैठकर इंतजार करना यात्रियों की मजबूरी बन गई है। रेलवे द्वारा बनाए गए यात्री विश्रामगृह पर अक्सर ताला लटका रहता है। हाल ही में बीते सप्ताह में 7 दिनों में से 5 दिन विश्रामगृह बंद रहा जिससे यात्रियों को खुले प्लेटफॉर्म पर समय बिताना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि मॉडल स्टेशन की सुविधाएं सिर्फ कागजों में दिखाई देती हैं जबकि वास्तविकता में इंतजार करने वालों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही हैं। रविवार को पांढुर्णा थाने में पदस्थ ASI सौरव राजपूत की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना नागपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हुई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें सौरभ राजपूत मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर फरार वाहन की तलाश तेज कर दी है। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समय सीमा प्रकरणों की सप्ताहिक समीक्षा की। विभिन्न अंतर्विभागीय विषयों की चर्चा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संज्ञान में लाया गया कि शहर के पातालेश्वर स्थित संजीवनी क्लीनिक में किसी अज्ञात द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है। जिस पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तत्काल अवैध निर्माण तुड़वाने के निर्देश एसडीएम सुधीर जैन को दिए। एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैठक के बाद एक घंटे के अंदर अवैध निर्माण को हटवा दिया। ] ग्राम पंचायत अंबाड़ा के मस्जिद दफाई में प्रधानमंत्री अधोसंरचना मद से स्वीकृत लगभग 25 लाख की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना टेंडर के ही कार्य शुरू कर दिया गया और निर्माण में मुरम बोल्डर व कच्ची रेत जैसी निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग हो रहा है। निर्धारित मोटाई के अनुसार 8 इंच सीसी डाले जाने की जगह कहीं 4 इंच तो कहीं 5 इंच तक ही सीमेंट कंक्रीट बिछाया जा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार उन्होंने पुनः जांच कर उचित गुणवत्ता से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सांसद विधायक एवं कलेक्टर को भी भेजी है। प्रदेश के केबीनेट और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिनी दौरे पर आज छिंदवाड़ा आएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री16 सितंबर की शाम छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम वे छिदंवाड़ा में ही करेंगे। राकेश सिंह 17 सितंबर को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे शिविर में दिव्यांगजन को उपकरणों का वितरण करेंगे। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखेंगे। दोपहर 12 बजे नगरपालिक निगम जोन कार्यालय चन्दनगांव में वे पौधारोपण करेंगे। इसके बाद एफडीडीआई आडिटोरियम हाल में पीजी कालेज दीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर के गांधीगंज बाजार में रोजाना लगने वाले जाम और विवाद ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से दुकानों के सजने से वाहन चालकों को निकलना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। सोमवार को फिर दुकान लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी लेकिन निगम प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। मकान मालिकों का आरोप है कि उनके घरों के सामने दुकानें सजने से गंदगी फैल रही है और रोजाना झगड़े की नौबत आ जाती है। व्यापारी भी कह रहे हैं कि जाम के कारण ग्राहक आने से कतराते हैं। स्थानीय लोगों का सवाल है कि क्या निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को जिले के पोला ग्राउण्ड में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की विशेष उपस्थिति में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। इसी संबंध में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमे बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के केवल 08 जिलों में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं जिनमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 10000 महिलाओं की जांच की जाएगी जिसमें सिकल सेल एएनसी चेकअप हाई रिस्क प्रेग्नेंसी आदि विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएंगी और आगे इसका उपचार भी किया जाएगा। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व मतस्य पालन कल्याण विभाग के निगम अध्यक्ष सीताराम बाथम गत दिवस छिंदवाड़ा प्रवास पर थे। सांसद कार्यालय में उन्होंने सांसद बंटी विवेक साहू से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत चर्चा के साथ ही संगठन से जुडे मुद्दों पर भी बातचीत की। सांसद ने निगम अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सोमवार को भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने मांग की कि कृषि यंत्र बीज और दवाइयों पर जीएसटी पूरी तरह खत्म की जाए और विदेशी डेयरी उत्पाद व जीएम फसलों को भारत में प्रवेश न मिले। ज्ञापन में समर्थन मूल्य पर वर्षभर खरीदी सुनिश्चित करने किसानों को 5 लाख तक का केसीसी लोन करने की मांग की गई। साथ ही डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और किसान सम्मान निधि को 10 हजार प्रति हेक्टेयर करने की भी मांग की गई। संघ ने कहा कि बैंकों की जटिल प्रक्रियाओं से किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए जिले में समन्वय अधिकारी की व्यवस्था जरूरी है। नवरात्र पर्व पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर सनातनी मित्र मंडल ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें आयोजनों के दौरान सभ्यता और मर्यादा बनाए रखने की मांग की गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि गरबा स्थल पर केवल टीका लगाकर ही प्रवेश दिया जाए भगवान की वेषभूषा पहनकर कोई नृत्य न करे और असंयमित परिधानों हाफ स्लीव्स से परहेज़ किया जाए। मित्रमंडल ने जिला प्रशासन से इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि आयोजनों में संस्कृति और आस्था की मर्यादा अक्षुण्ण बनी रहे। सोमवार को ग्राम रंगीन खापा में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मातृ सेवा संघ नशामुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के सहयोग से जनपद पंचायत एवं शासकीय माध्यमिक शाला में संपन्न हुआ। परामर्शदाता श्यामल राव ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू शराब गांजा और अफीम जैसी नशीली चीजें परिवार और समाज को बर्बाद कर रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और छात्रों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन ने भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि विभाग में स्वीकृत हुए 49263 पदों पर भर्ती से पहले वर्षों से कार्यरत 45000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा के आधार पर समायोजित किया जाए। पदाधिकारियों का कहना है कि अनुभवी कर्मचारियों की अनदेखी से हजारों परिवारों पर रोज़गार संकट खड़ा हो जाएगा। उनका तर्क है कि इन्हीं कर्मचारियों को अवसर देने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।