Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Sep-2025

12 सितंबर की रात पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने घर में खेल रही बच्ची को उठाकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और परिजनों ने पूरी रात तलाश की और आखिरकार बच्ची का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों से बरामद हुआ। गुलदार की दहशत को देखते हुएवन विभाग द्वारा गांव में दो पिंजरे लगाए जा रहे हैं और ट्रेंकुलाइजिंग टीम को भी तैनात करने को कवायद चल रही है ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं से भय का माहौल है और सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। इससे पहले 23 अगस्त को भी सतपुली क्षेत्र में गुलदार ने एक मासूम को शिकार बनाया था। उस समय पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ा भी गया था लेकिन अब फिर से गुलदार की सक्रियता ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान सामने आया है वहां मंत्री का कहना है कि सरकार वन्य जीव संघर्ष को लेकर संवेदनशीलता से काम कर रही है। जहां भी ऐसी घटनाएं होती हैं वहां ट्रेंकुलाइजिंग टीमें भेजी जाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने और जागरूकता अभियान जैसे प्रयास भी जारी हैं। इसके बावजूद घटना होती है तो विभाग त्वरित कार्रवाई करता है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए अब खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। खास तौर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू के आटे को लेकर सख्ती बरती और एसओपी जारी करके सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की इस एस ओ पी को लेकर कांग्रेस सवाल खड़े किए है। कांग्रेस नेत्री का आरोप है कि क्या त्यौहारी सीजन में ही सतर्कता दिखाई जानी चाहिए जबकि विभाग को तो 12 महीने अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। विधानसभा चुनाव 2027 में हैट्रिक बनाने की जिम्मेदारी संगठन ने युवा चेहरों को सौंपी है। लंबे मंथन के बाद संतुलन के साथ भाजपा की नई टीम घोषित की गई। इसमें पहाड़-मैदान के संतुलन के साथ ही सांसदों की हिस्सेदारी भी नजर आई है। लगातार दो बार सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा के लिए अब तीसरे विधानसभा चुनाव की चुनौती सामने खड़ी है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व के साथ संगठन ने इस बार नई टीम के चुनाव में लंबा मंथन किया। हैट्रिक लगाने के लिए सभी समीकरणों को साधते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया है। कई पुराने चेहरों पर संगठन ने लगातार भरोसा बनाकर रखा तो कई ऐसे चेहरे भी लाए गए जो कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन से जुड़े हुए थे।सांसदाें के करीबियों के नाम इस सूची में शामिल होने से ये भी तय हो गया है कि उनकी भागीदारी भी इस सूची में शामिल है। उनके करीबियों को अहम पदों पर मौका दिया गया है। वहीं संगठन में पहली बार महिला महामंत्री के पद पर दीप्ति रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवरात्र और त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ़डीए) अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग की ओर से प्रदेशभर में कुट्टू के आटे की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा ननवरात्र के दौरान उपवास में व्यापक रूप से प्रयुक्त होने वाले कुट्टू के आटे को अब बिना लाइसेंस और पंजीकरण के नहीं बेचा जा सकेगा। कुट्टू का आटा केवल पैकिंग में ही बेचा जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित व मानक के अनुरूप उत्पाद मिल सके। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी। उत्तराखंड कांग्रेस ने भी आज से वोट चोरी को लेकर अभियान की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय से की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कांग्रेस का यह अभियान जनता के बीच जागरूकता लाने का काम करेगा वोट चोरी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। जिसको लेकर कांग्रेस चिंतित है। इस अभियान के दौरान पूरे देश में लगभग 5 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे बात करे उत्तराखंड की तो लगभग 5 लाख हस्ताक्षरों का आंकड़ा कांग्रेस लेकर चल रही है। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी को यह हस्ताक्षर सौंपे जाएंगे। उत्तराखंड में मौसम को लेकर नई अपडेट जारी हुई है जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर CS तोमर ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून समेत नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा देखी जा सकती है। इसके साथ ही 17 18 सितंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर अतिवृष्टि भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मानसून सितंबर के अंत तक विदाई ले सकता है।