Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Sep-2025

UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। इस फैसले से बीमा निवेश और क्रेडिट कार्ड भुगतान जैसे बड़े लेन-देन भी UPI के जरिए किए जा सकेंगे थोक महंगाई अगस्त में बढ़कर 0.52% पर पहुंची अगस्त में थोक महंगाई बढ़कर 0.52% पर पहुंच गई है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। इससे पहले जुलाई में ये घटकर माइनस 0.58% पर आ गई थी। ये इसका 2 साल का निचला स्तर था। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन आज यानी 15 सितंबर को वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन है अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं भरा है तो आप इसे आसानी से घर बैठे भर सकते हैं। समय रहते रिटर्न भरना बेहद जरूरी है ऐसा न करने पर 5000 रुपए तक जुर्माना और ब्याज देना पड़ सकता है। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 15 सितंबर को फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 81800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है। ये 25050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। GST-2.0 से राहत लेकिन 63% लोग महंगाई से परेशान 22 सितंबर से लागू हो रहीं गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की नई दरों से भारत में आम परिवारों के बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा। पीडब्ल्यूसी (PwC) की एक रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी में बदलाव से रोजमर्रा के सामान सस्ते हो जाएंगे जिससे खर्च को संभालना आसान हो जाएगा।