मोहगांव में बिसेन दंपत्ति की निर्मम हत्या पुलिस जांच में जुटी संदिग्ध स्थिति में मिला ऑटो चालक का शव जांच में जुटी पुलिस 55 वनखंडों में वन व्यवस्थापन को लेकर किया जा रहा भ्रामक प्रचार प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील जिले के कटंगी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. यहां के ग्राम मोहगांव में प्रतिष्ठित बिसेन परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिसेन दंपत्ति की लाश उन्हीं के घर पर बेडरूम में लहूलुहान हालत में बरामद की गई है मिली जानकारी अनुसार परिवार में सबसे छोटे हेमेन्द्र बिसेन हार्डवेयर का व्यापार करते थे. शनिवार की रात्रि को सभी ने साथ में भोजन किया और करीब 12 बजे तक टीवी देखने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए. हेमेन्द्र का पुत्र भी अलग कमरे में सोने के लिए चले गया. रविवार की सुबह करीब साढ़े 08 बजे जब हेमेन्द्र और उनकी धर्मपत्नी नहीं जागी तो करण बिसेन की पत्नी अपने देवर और बहू को जगाने के लिए उनके कमरे की तरफ गई. जहां बहू योगिता बिसेन बिस्तर पर और देवर नीचे जमीन पर खून से लथपथ मृत अवस्था में थे. उन्होंने तत्काल अपनी पति को यह जानकारी दी और फिर सभी भाई एकत्रित हुए. करण बिसेन अपने साथियों को बताते है कि हेमेन्द्र का बेटा जो कक्षा नवमीं में पढ़ाई करता है वह प्रतिदिन उसी के साथ नाश्ता करने के बाद दुकान के लिए जाते थे आज भी नाश्ता बनकर तैयार होने पर उन्होंने अपनी पत्नी को बेटे को बुलाकर लाने कहा लेकिन पत्नी ने रविवार है सोने दीजिए यह बोलकर बात को समाप्त किया और देवरानी और देवर क्यों नहीं उठे यह देखने गई तो कमरे में लाश पड़़ी थी. हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों ने हेमेन्द्र के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया जबकि उनकी पत्नी से भी मारपीट कर हत्या कर दी गई. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेखा बायपास रोड में शनिवार की रात्रि सडक़ किनारे एक शव मिला है। मृतक की पहचान लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव धपेरा निवासी सुनील पिता पतिराम बरैया के रुप में की गई है परिजनों के अनुसार सुनील पेशे से ऑटो चालक था। उसके पिता डाकघर के सामने सब्जी की दुकान लगाते हैं। शनिवार को ऑटो में गड़बड़ी आने पर उसकी मरम्मत कराए जाने के लिए बैहर रोड स्थित एक गैराज लेकर गया था। रात्रि अधिक होने के चलते उसने ऑटो को गैराज में ही रख दिया। वह सरेखा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पैदल जा रहा था। इसी दौरान वह सडक़ किनारे लहुलुहान हालत में दिखा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीपीआर देने का प्रयास किया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए मामले की सूक्ष्मता से जांच प्रारंभ कर दी है। . राजस्थानी धर्म संस्कृति को संजाए रखने व सामाजिक समरसता व एकजुटता बनाये रखने की मंशा से सर्व राजस्थानी समाज महिला मंडल का गठन किया गया है। रविवार को शहर के मेन रोड़ में स्थित निजी होटल में सर्व राजस्थानी समाज महिला मंडल की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जुगल शर्मा सचिव श्रीमती पूजा महावीर शर्मा सहसचिव श्रीमती पूनम शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी सह कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा को मनोनीत किया गया है। इस दौरान आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। सभी संगठन के पदाधिकारियों से एकजुटता के साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने अपील की गई। . जिले के दक्षिण बैहर और दक्षिण बिरसा क्षेत्र के अंतर्गत 55 वनखंडों में वन व्यवस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह कार्यवाही भारतीय वन अधिनियम और मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही है। लेकिन कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में ग्रामीणों को विस्थापित किए जाने की भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है। प्रशासन ने इस भ्रामक जानकारी और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि फिलहाल वन व्यवस्थापन की प्रक्रिया आगामी आदेश तक के लिए स्थगित की गई है। इन 55 वनखंडों में निवासरत जनजातीय और अन्य समूहों के लोगों के अधिकारों को चिन्हित कर उसका निराकरण किया जाएगा। इसके बाद ही वन व्यवस्थापन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों भ्रामक प्रचार व दुष्प्रचार पर ध्यान न देने और इसके प्रति सतर्क व सचेत रहने की अपील की है।