लैंड पुलिंग एक्ट का विरोध 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीनों के स्थायी अधिग्रहण के मामले पर आरएसएस का अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ आज पूरे मप्र में विरोध प्रदर्शन करेगा। उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में करीब 17 गांवों के किसानों की जमीनों का स्थायी अधिग्रहण को लेकर किसान और भारतीय किसान संघ आज प्रदेश भर में कलेक्टरों को ज्ञापन देगा। कल मंगलवार को उज्जैन में करीब 500 से ज्यादा ट्रेक्टरों की रैली निकाली जाएगी। उज्जैन के विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्रा शामिल होंगे। मिश्रा लैंड पूलिंग एक्ट को लेकर किसान संघ के आगे के आंदोलन की भी घोषणा करेंगे। विधायक पत्नी बीजेपी नेता का नाम राजगढ़ में तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राहियों में विधायक हजारीलाल दांगी की दो पत्नियों और बीजेपी पदाधिकारी इंद्रा मूंदड़ा के नाम भी शामिल हैं। ये आरोप कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने लगाए हैं। प्रियव्रत सिंह ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बनाई गई थी लेकिन सूची में भाजपा नेताओं और उनकी पत्नियों के नाम शामिल किए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- राजगढ़ जिले से चयनित सूची में गरीब जनता की जगह बीजेपी नेताओं और उनकी पत्नियों के नाम जोड़े गए हैं। प्रशासन की निगाह में शायद यही लोग सबसे गरीब हैं। लोकप्रियता का आकलन कराएगी कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस पहली बार मध्य प्रदेश में अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता का आकलन कराएगी। इसकी शुरुआत नगरीय निकायों से होगी और दूसरे चरण में विधायकों की लोकप्रियता का आकलन करवाया जाएगा। पहले चरण में नगरीय निकायों को इसलिए लिया गया है क्योंकि इसके चुनाव सबसे पहले वर्ष 2027 में प्रस्तावित हैं। इनके परिणाम के बाद प्रदेश में चुनावी वातावरण बनने लगेगा। 91 कंपनियों को 1300 एकड़ जमीन अलॉट धार जिले के भैंसोला में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों और इकाइयों को 1300 एकड़ जमीन अलॉट की गई है। 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पार्क का भूमिपूजन करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के पहले ही टॉप 114 टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव अब तक मिल हो चुके हैं। इनसे 72 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। कही जश्न तो कहीं पर सन्नाटा दुबई में एशिया कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। लेकिन टीम इंडिया की जीत पर जैसा जश्न हर बार नजर आता है इस बार ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। कहीं जश्न तो कहीं पर सन्नाटा नजर आया। इंदौर के राजवाड़ा पर हाथों में तिरंगा लेकर लोग जुटे। यहां पर पहले से पुलिस तैनात थी। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ग्वालियर के महाराजवाड़ा और जबलपुर के मालवीय चौक पर सन्नाटा पसरा दिखा। भोपाल में भी कुछ ऐसे ही हाल रहे।