Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Sep-2025

लालबर्रा क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा कंजई नाला रहा ऊफान पर घरों में घुसा पानी रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक को किया बरामद एक चोर गिरफ्तार खैरलांजी: शिक्षकों ने बीआरसी ऑफिस के लेखपाल वरुण देव घंचले पर मानसिक प्रताड़ना और धोखाधड़ी का लगाया आरोप जिले में खंड वर्षा का दौर जारी है। कभी तेज बारिश तो कभी उमस भरी धूप से लोग काफी परेशान है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना रुक-रुककर बारिश हो रही है। लालबर्रा क्षेत्र में 12-13 सितंबर की रात्रि तेज बारिश होने के कारण जहां कंजई नाला ऊफान पर रहा। वहीं कुछ समय के लिए बालाघाट-सिवनी मार्ग पर आवागम बंद रहा। इतना ही नहीं नाला के ऊफान पर होने के कारण अनेक लोगों के घरों में पानी तक घुस गया जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश थमने और नाले का जल स्तर कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।जिले में अभी तक 1167 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में सबसे अधिक बारिश परसवाड़ा तहसील में तो सबसे कम खैरलांजी तहसील में हुई है। ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने 12 - 13 सितंबर की मध्य रात्रि गश्त के दौरान 20 मिनट में चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया। इस मामले में एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है। चोरी की इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल है।पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि गश्त के दौरन आरक्षक हरिराम ने संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। तत्काल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल को सूचना दी। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में एक आरोपी की पहचान शातिर चोर मीत पिता राजकुमार बिसेन निवासी प्रेम नगर बालाघाट के रूप में हुई। उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 33 गायखुरी निवासी नरेश पिता गणेश नागपुरे के घर से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। खैरलांजी के बीआरसी ऑफिस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहाँ तैनात लेखपाल वरुण देव घंचले पर शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ जबरदस्ती दबाव बनाकर OTP मांगता है और उसके जरिए राशि का आहरण करता है।शिक्षकों का आरोप है कि घंचले न केवल काम में अनावश्यक टालमटोल करता है बल्कि आर्थिक शोषण करने के लिए भी दबाव की नीति अपनाता है। कई शिक्षकों ने बताया कि फाइलें अटकाने और भुगतान रोके रखने के बाद उनसे OTP लेकर खातों से राशि निकाली जाती है। किसानों को 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिलाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। इस धरना प्रदर्शन के लिए शनिवार को किसान कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई।किसान कांग्रेस अध्यक्ष भूरु पटेल ने बताया कि आगामी माह में किसान आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष और विधायकों से चर्चा की जाएगी। सभी ब्लॉक स्तर पर संगठन पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके बाद किसानों की सभी समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत टाकाबर्रा में शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाओं ने भ्रमण के दौरान नशे से होने वाले दुष्परिणामों की भी जानकारी दी। ग्रामीण महिला गिरजा मेश्राम ने बताया कि गांव-गांव जो शराब की बिक्री हो रही है उस पर पाबंदी लगना चाहिए। इतना ही नहीं शराब बेचने वालों पर जुर्माना भी लगाना चाहिए। शराब के सेवन से न केवल परिवार बिखर रहा है। बल्कि गांव का माहौल भी दुषित हो रहा है।ग्राम पंचायत टाकाबर्रा सरपंच उम्मेद धामड़े ने बताया कि गांव में दो माह से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गांव में लगभग कच्ची शराब बिकना बंद हो गई है। लेकिन कुछेक लोग अभी भी जंगल में शराब निकालकर उसकी बिक्री कर रहे जिसे रोकने के लिए यह रैली निकाली गई है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्रााधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान प्राणेश कुमार प्राण के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण के कर कमलों द्वारा किया गया।उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान प्राणेश कुमार प्राण द्वारा जिला न्यायालय बालाघाट में लोक अदालत के आयोजन के दौरान भ्रमण कर मौके का अवलोकन किया गया। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा अथवा प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल लालबर्रा से लगी शासकीय भूमि सामुदायिक जवाहर भवन को विगत वर्ष पूर्व ही तोड़फोड़ कर दिया गया है तो वहीं नल जल योजना की पानी टंकी को अभी वर्तमान में चार-छः दिन पूर्व ही तोड़फोड़ कर शासकीय भूमि को रिक्त कराया गया है। उक्त रिक्त भूमि को सीएम राइज स्कूल परिसर में शामिल करने हेतु भाजपा मंडल लालबर्रा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 13 सितंबर शनिवार को दोपहर कलेक्टर साहब के नाम नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया है कि शासकीय सीएम राइज स्कूल लालबर्रा नगर मुख्यालय के बीचों बीच अस्पताल जनपद तहसील कॉलेज व लोकसेवा केंद्र रोड़ पर विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है। विगत वर्ष से सीएम राइज स्कूल लालबर्रा मुख्यालय में स्वीकृत है। जीर्ण शीर्ण सामुदायिक जवाहर भवन को विगत वर्ष तोड़फोड़ कर दिया गया है एवं नल जल योजना की जीर्ण शीर्ण पानी टंकी को भी वर्तमान में चार-छः दिन पूर्व तोड़फोड़ कर दिया गया है। जिससे कि उक्त भूमि रिक्त हो गई है मेरे नेता आप लोग है आप दाता है और मै याचक अर्थात मांगने वाली हूं मुझे आपने दिया है और आज जो कुछ भी हूं तो आपके बदौलत हूं। इसलिये मै हमेशा आपके सामने नतमस्तक हूं और रहूंगी। लेकिन यह भी कि मै हमेशा मान मर्यादा व संघर्ष को लेकर जीते रही हूं और आगे भी इसी तरह से मान मर्यादा व संघर्ष करते हुये जीना है। भले ही इसके लिये मेरी जान भी चले जाये तो कोई परवाह नही है। मै हमेशा आपके सामने ही झूकूंगी क्योंकि विधायक आपने मुझे बनाया है। उक्ताशय के उदगार विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़गांव में सभामंच के सौगात कार्यक्रम में व्यक्त किये। बता देवे कि आज 13 सितंबर को बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़गांव में विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा विधायक निधि से बनने वाले सभामंच की सौगात दी गई। साथ ही यहां पर जनता दरबार लगाकर उनकी जन समस्या को सुना गया और उसके निराकरण का आश्वासन दिया गया।