शिक्षा समिति की बैठक में जर्जर भवन गिरने के आदेश जारी नोटिस के बाद भी किस्त नहीं भरी निगम ने 12 आवास किए सील निगम के खिलाफ फिर आंदोलन करेगी कांग्रेस एएसआई मर्डर केस में आरोपी को आजीवन कारावास 372 स्कूलों में उमंग का उत्सव छात्रों ने दिखाई प्रतिभा जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा समिति की बैठक स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में स्थाई शिक्षा समिति के सदस्य कमलेश उईके अरूण परते कुसुम वर्मा अरूण यदुवंशी मनोज बानखेड़े महेश इनवाती नवीन मरकाम मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने छिंदवाड़ा जिले के ११६ और पांढुर्णा जिला के २५ अति जर्जर स्कूलों को तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए हैं जबकि अतिथि शिक्षकोंं की भर्ती में अनियमितता करने पर भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने नाराजगी व्यक्त की। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 सोनपुर मल्टी में आवंटित 81 आवासों में से कई हितग्राहियों द्वारा ऋण की किस्तें नियमित रूप से जमा न करने पर कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर शुक्रवार को निगम अमले ने 12 आवासों पर पंचनामा तैयार कर ताले लगाकर सीलंबंदी की कार्यवाही की। बताया गया कि हितग्राही बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं कर रहे थे जिससे उनके ऋण खाते एनपीए श्रेणी में चले गए।इसी क्रम में सोनपुर मल्टी में निवासरत हितग्राहियों के लिए आयुक्त के आदेशानुसार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के गठन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए अस्थायी समिति का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। नगर निगम प्रशासन ने साफ किया है कि शेष डिफॉल्टर हितग्राहियों पर भी आवश्यकता अनुसार इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए टैक्स और बस्तियों में सुविधाओं की कमी को लेकर कांग्रेस फिर से आंदोलन की तैयारी में है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद दल और शहर कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे निगम अध्यक्ष सोनू मागो और शहर अध्यक्ष पप्पू यादव की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति बनाई गई और आमजन का समर्थन जुटाने पर चर्चा हुई। कांग्रेस बढ़ा हुआ टैक्स वापस लेने की मांग करेगी। स्वच्छता कर 120 रुपए से 1200 रुपए और जलकर 175 रुपए से 260 रुपए मासिक किया गया है। इसके अलावा सम्पत्ति कर में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एएसआई नरेश शर्मा हत्याकांड में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी आशीष उर्फ लोकजीत सिंह को आजीवन कारावास और ₹25000 के अर्थदंड से दंडित किया है। मामला 18 जनवरी 2024 का है जब थाना माहुलझिर के सामने बोलेरो चालक ने जानबूझकर वाहन चढ़ाकर उपनिरीक्षक नरेश शर्मा की हत्या कर दी थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। न्यायालय ने आरोपी को धारा 302 भादंवि में आजीवन कारावास धारा 307 में 7 वर्ष कारावास और अन्य धाराओं में कुल मिलाकर ₹32500 के जुर्माने से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक पंकज श्रीवास्तव ने पैरवी की। गौ माता को न्याय दिलाने और उन्हें राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए कम्प्यूटर बाबा अगले महीने गौमाता न्याय यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होकर भोपाल के मुख्यमंत्री निवास (CM हाउस) तक जाएगी। यात्रा में संत समाज युवा किसान और गौमाताओं को शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को ELC चौक में कम्प्यूटर बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के महानगरों और गांवों में गौ माता की तड़प-तड़पकर मौत हो रही है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि गौ माता अपने सींगों पर ज्ञापन लेकर CM हाउस पहुंचेंगी और न्याय की मांग करेंगी। उन्होंने प्रदेशभर में जनजागरण के लिए सभी जिलों में यात्रा का प्रचार करने और गायों के लिए भिक्षा मांगने की बात कही। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश शासन ने 12 सितंबर को प्रतिवर्ष उमंग दिवस मनाने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत इस वर्ष छिंदवाड़ा से हुई। यह दिवस शिक्षक दिवस और बाल दिवस की तरह अब हर साल मनाया जाएगा। उमंग दिवस के अवसर पर जिले के 372 स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रश्न मंच ड्राइंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जरिए छात्रों को जीवन कौशल आत्मजागरूकता तनाव प्रबंधन और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर शिक्षित किया गया। इस अवसर पर भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर से आई निरीक्षक पूजा मालवीय ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को उमंग दिवस का महत्व समझाया और गतिविधियों की सराहना की। बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए छिंदवाड़ा जिले से राहत सामग्री रायपुर छत्तीसगढ़ भेजी जा रही है। राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी सांसद बंटी विवेक साहू कलेक्टर छिंदवाड़ा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिखाई। सामग्री के प्रबंध में सभी विभागों का सहयोग रहा। इसके अलावा व्यापारी संघ छिंदवाड़ा और मेडिकल एसोसिएशन ने भी राहत कार्य में योगदान दिया। भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात की। जिला कार्यालय में पदाधिकारियों ने फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष का स्वागत किया जबकि सांसद कार्यालय में सांसद ने उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने सभी को नए दायित्वों के लिए बधाई दी और जिम्मेदारियों के पालन पर जोर दिया। पदाधिकारियों ने सांसद से अपने क्षेत्र के संगठन और समस्याओं पर चर्चा की। सांसद ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक में राशि लेकर मकान निर्माण न करने वाले हितग्राहियों पर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। 12 सितंबर को तहसील कार्यालय में हुई सुनवाई में 27 हितग्राहियों की पेशी हुई जिनमें से 12 उपस्थित पाए गए। इन्हें राशि लौटाने के लिए 7 दिन की अंतिम मोहलत दी गई वहीं 15 हितग्राही अनुपस्थित रहे।तहसीलदार ने अनुपस्थित हितग्राहियों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित करने और कुर्की की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए। इससे पूर्व हुई सुनवाई में भी कई हितग्राहियों से राशि वसूली जा चुकी है जबकि शेष के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया प्रचलन में है। सफाई कर्मचारी संयुक्त संगठन ने शुक्रवार को निगमआयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव की मांग की है। संगठन ने कहा कि वर्तमान में कर्मचारियों से दिन में चार बार उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है जिसे घटाकर केवल सुबह और दोपहर दो समय किया जाए।संगठन का कहना है कि कर्मचारियों पर कार्य को लेकर संदेह करना अत्यंत दुखद है। ऐसे में बार-बार उपस्थिति दर्ज करना कार्य में बाधा बन रहा है। कर्मचारी संगठन ने आयुक्त से मांग की है कि उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को दो समय पर सीमित किया जाए ताकि सफाई कार्य और सुगमता से संपन्न हो सके। नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान दुकानदारों एवं राहगीरों को दूसरी बार अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई।अभियान के दौरान मुख्य बाजार बस स्टैंड एवं अन्य व्यस्त इलाकों में फुटपाथों व सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर आगे जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को व्यवस्थित और सुगम यातायात योग्य बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यातायात विभाग द्वारा नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट दोपहिया चालकों और बिना सीट बेल्ट चारपहिया चालकों के चालान बनाए। इस दौरान लगभग 50 चालान काटे गए।यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है और ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है रोटरी प्राइड क्लब की सेवा परियोजना के तहत आज जवाहर शाला में बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। रोटेरियन ऋचा राय और नीता शाह ने बच्चों को स्वच्छता समय प्रबंधन और नशे से बचाव के लिए मार्गदर्शन दिया। डॉ. गरिमा लालवानी ने बच्चों का डेंटल चेकअप भी किया।इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष अनीता बत्रा कोषाध्यक्ष केतकी राजपूत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल जिला ईकाई छिंदवाड़ा के आह्वान पर जिले के समस्त पैक्स कर्मचारी 08 सितंबर 2025 से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। आज आंदोलन का पांचवां दिन है और कर्मचारी जेल बगीचा में डटे हुए हैं। महासंघ के जिला अध्यक्ष गोविंद ओक्टे ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।