अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश 6 आरोपी गिरफ्तार 40 लाख रुपए नगदी सहित 55 लाख रुपए का सामान बरामद नदी के तेज बहाव में बह गए माँ बेटे ... बहेला थाना क्षेत्र के अमेडा बाघ नदी का मामला बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग पर डोकरबंदी में पलटा मालवाहक ट्रक बालाघाट पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 लाख रुपए नगद सहित 55 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने राहुल पिता राजनाथ हिमांशु शर्मा ब्रिजेश प्रसाद सतपाल पिता बजरंगी अमन शर्मा और अपराध में सहयोग करने वाले बैंक कर्मी अंकित वर्मा को गिरफ्तार किया है।एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि बालाघाट निवासी शोभा सोनेकर 64 वर्ष ने 41 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के लिए 5 विशेष टीमों का गठन किया गया। जांच टीम ने नोएडा दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार राज्य सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। 10 दिन में 14 हजार 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। करीब 800 मोबाइल नंबरों 60 आइएमइआइ नंबरों और 32 बैंक खातों का गहनता से विशलेषण किया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। बहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेडा (ब) में गुरुवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम अमेडा से लगी बाघ नदी पार करते समय इसी गांव की एक महिला और उसका पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग राहत एंव बचाव कार्य के लिए नदी की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन पानी के तेज बहाव में मां बेटे का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।उधर स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर बहेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उधर नदी के उस पार महाराष्ट्र पुलिस को भी मामले की जानकारी मिलने पर सालेटेका पुलिस भी सतर्क हो गई।जहां दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर देर रात तक मां बेटे की तलाश करती रही। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।जिसके अगले दिन शुक्रवार की सुबह से ही दोनो राज्यो की पुलिस और महा. एसडीईआरएफ की मदद से नदी के तेज बहाव में मां बेटे का पता लगाया जा रहा है।लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कही कोई पता नही चल सका है।वहीं नदी में बहे मां-बेटे की तलाश के लिए मुख्यालय से होमगार्ड और एसडीईआरएफ का बचाव दल रवाना हो गया है। सिवनी हाईवे मार्ग पर लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर स्थित ग्राम डोकरबंदी में नाला किनारे मोड़ाई पर एक मालवाहक ट्रक अनियंतत्रित होकर पलट गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार १२ सितंबर को मालवाहक ट्रक सिवनी से बालाघाट की ओर जा रहा था उसी दौरान शाम लगभग ५.३० बजे डोकरबंदी नाले के पास मोड़ाई में अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मौका स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया था। बालाघाट पुलिस द्वारा एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। 36 वीं वाहिनी बटालियन मुख्यालय में आयोजित इस मेले में जिले के 960 युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण में 105 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आगामी समय में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवा रोजगार के माध्यम से विकास और समृद्धि की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार बालाघाट कलेक्टर द्वारा शासकीय महाविद्यालय भवन के लिए भूमि ग्राम पंचायत भोंड़वा हल्का नंबर 18/07 के खसरा नंबर 354/1/1 रकबा 6.378 हेक्टेयर भूमि आवंटित किया गया हैँ जिसमे से 0.586 हेक्टेयर भूमि मे भोंड़वा निवासी रनमत उइके पिता आधार उइके द्वारा 2 वर्ष से कब्जा कर धान फ़सल बोकर फेंसिंग किया गया था जिसपर शासकीय महाविद्यालय लामता के प्राचार्या मेम एवं जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार लामता को लिखित शिकायत पत्र दिया गया था जिसपर लामता तहसीलदार द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक को नायब तहसीलदार डी एस मेरावी की उपस्तिथि मे 2 राजस्व निरीक्षक4 हल्का पटवारी 6ग्राम रक्षक की टीम ने जे सी बी मशीन के माध्यम से फेंसिंग हटाकर महाविद्यालय के भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। अतिक्रमणकर्ता रनमत उइके ने तामिली नोटिस नही लिया गया ना ही मौका स्थल मे उपस्थित हुआ राजस्व की टीम द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। बालाघाट जिले के लामता तहसील अंतर्गत पांडेवाड़ा ग्राम मे शासकीय भूमि मे अतिक्रमण करने को लेकर दो महिला ग्रुप के बीच विवाद हुआ जिसमे माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा खसरा नंबर 42 मे 3एकड़ भूमि पर वृक्षरोपण करने के उद्देश्य से कब्जा किया गया था वर्तमान समय मे समूह की महिला समूह द्वारा कब्ज़ा की भूमि मे कुर्थी बोया गया हैँ जिसपर ग्राम पांडेवाड़ा के आदिवासी महिलाओ ने समस्त भूमि मे कब्जा करने के उदेश्य से प्लाट नुमा जमीन पर लकड़ी गाड़ गया जिसकी शिकायत माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा तहसीलदार लामता को किया गया जिसपर नायब तहसीलदार डी एस मेरावी राजस्व निरीक्षक लामता राजस्व निरीक्षक चांगोटोला हल्का पटवारी शर्मा एवं ग्राम रक्षक मौका स्थल मे पहुंचकर सभी महिलाओ के विरुद्ध अतिक्रमण का प्रकरण बनाते हुये विवाद को शांत किया गया।