जनसुरक्षा के लिये नपा ने फिर प्रारंभ किया आवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान सहकारिता कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट में तालाबंदी कर की नारेबाजी रेलवे महाप्रबंधक ने बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं नगर पालिका परिषद बालाघाट ने एक बार फिर से आवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस अभियान पर चर्चा करने के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवारा कुत्तों के आतंक और नगर पालिका के अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में स्पष्ट कहा गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो इसके लिए पुलिस की मदद ली जाएगी।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि कुत्तों को पकडकऱ वैक्सीनेशन किये जाने का अभियान जारी है। यह नियमित रूप से प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस अभियान में डॉग लवर्स बाधा उत्पन्न करते हैं तो पुलिस व प्रशासन के सहयोग से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ के बेनर तले पैक्स कर्मचारियों ने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय के गेट में तालाबंदी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की।इस प्रदर्शन के पूर्व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन स्थल से रैली निकाली। बैंक कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध जताया। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा आदेश किए जाने पर भी जिला स्तर पर पैक्स कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बढ़ा हुआ वेतनमान दिए जाने 60 प्रतिशत कर्मचारियों का जिला बैंक में चयन किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी सीईओ पी जोशी ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को शासन तक पहुंचाया जा रहा है जैसे ही आदेश प्राप्त होगा वैसे ही कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की शाम को विभागीय अधिकारियों के साथ बालाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान बालाघाट स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के उन्नयन स्वच्छता और सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म यात्री सुविधाओं प्रकाश व्यवस्था और स्टेशन विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यात्री सुविधाओं के सतत उन्नयन स्टेशनों की स्वच्छता प्रकाश व्यवस्था सुरक्षा मानकों और आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर बल दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से प्राप्त सुझावों को योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है। जिले में खंड वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में लगातार हो रहे मौसम मेें बदलाव से धान की फसल पर भी रोग लगना प्रारंभ हो गया है। इधर कृषि विभाग ने कीट-व्याधी नियंत्रण के लिए किसानों को सलाह भी दी है। ताकि किसान सलाह को अपनाकर बेहतर उत्पादन ले सकें।जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में फसल में ब्लास्ट करपा जैसे रोग लगना प्रारंभ हो गए हैं। जिसके कारण फसलों के साथ-साथ किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया है कि जिले के कृषक नियमित रूप से अपनी फसल की निगरानी करें। ताकि किसी भी समस्या का पता लगाया जा सके। दवाओं का उपयोग कर बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। जिससे की फसल उत्पादन में वृध्दि हो सके एवं फसले रोग मुक्त रहे। रोजगार गारंटी अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा दो माह से मानदेय नहीं मिलने पर शीघ्र मानदेय दिये जाने सहित अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वट्टी ने बताया कि संगठन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर सोमवार को सभी मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय अवकाश पर रहकर वर्ष २०२३ में जो संविदा नीति लागू हुई थी वह नीति न लागू कर २०२५ में म.प्र शासन ने संशोधन कर नई नीति लागू की है। जिसका मनरेगा के समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी द्वारा घोर विरोध करते हुये वर्ष २०२३ की संविदा नीति लागू करने पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन सरकार इस पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो प्रांतीय संगठन के द्वारा जो भी रूपरेखा तैयार की जाएंगी उस अनुसार आंदोलन किया जाएंगा।