Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Sep-2025

उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगे नारे अनूपपुर में कांग्रेस की एक सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारे लगे। कार्यकर्ता हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो उमंग सिंघार के जैसा हो के नारे लगाने लगे। यह देखकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2028 अभी दूर हैं। नेता प्रतिपक्ष से जब पूछा गया कि क्या 2028 में कांग्रेस की सरकार आएगी तो विधायक नहीं बिकेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी तो विधायक बिकने की बात ही क्या है। कई भाजपा के नेता हमारे संपर्क में हैं। प्रदेश प्रभारी का काम समन्वय बनाना पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मप्र में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी पर कांग्रेस के ही प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हमला बोला है। भोपाल में कमलेश्वर पटेल ने गुटबाजी को लेकर कहा- गुटबाजी और प्रतिस्पर्धा हमेशा रही है। लेकिन इतनी गुटबाजी नहीं होना चाहिए जो जिम्मेदार लोग हैं। उनकी जिम्मेदारी है। प्रदेश प्रभारी का काम समन्वय बनाने का है न कि पार्टी बनने का। एमपी में फिर तबादले 20 IAS इधर से उधर मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सरकार ने 20 अफसरों को इधर से उधर किया है। 2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग भेजा गया है। है। वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक बनाया गया है। तपस्या परिहार को कटनी नगर निगम का आयुक्त बनाया है। दलीप कुमार देवास नगर निगम के कमिश्नर होंगे। अनिल भाना को रतलाम नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि 7 दिन पहले ही 14 अफसरों के तबादले किए गए थे। एनएचएआई का नया प्रस्ताव भोपाल के वेस्टर्न बायपास के साथ ही इंदौर जाने के लिए एक और एक्सप्रेसवे की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने केंद्र सरकार को वेस्टर्न बायपास के आखिरी प्वाइंट से इंदौर की ईस्टर्न रिंग रोड तक एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव भेजा है। इससे भोपाल से इंदौर की दूरी 200 किमी से घटकर लगभग 145 किमी हो जाएगी। डेढ़ से दो घंटे के भीतर इंदौर पहुंचना संभव होगा। ट्रक ने 15 लोगों को कुचला 3 की मौत इंदौर में सोमवार शाम बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला टक्कर मारी। शहर के एयरपोर्ट रोड पर इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।इनके नाम इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी और वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी बताए गए हैं। वहीं महेश खतवासे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एमपी में कहीं भी हैवी रेन का अलर्ट नहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। यह सिस्टम मंगलवार को दूर हो जाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी नहीं की है। अगले 3 दिन हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। भोपाल में सुबह से बादल हैं।