राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए की ठगी के मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी गलत नहीं किया और सच जल्द सामने आएगा। राज और शिल्पा शेट्टी पर अगस्त में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। हाल ही में EOW ने उन्हें समन भेजा है और 15 सितंबर को पेश होकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। करिश्मा शर्मा ट्रेन हादसे का शिकार बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बुधवार को मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते समय हादसे का शिकार हो गईं। चर्चगेट स्टेशन जाते वक्त उन्होंने डर की वजह से चलती ट्रेन से छलांग लगा दी जिससे उनके सिर और पीठ पर चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हालत के बारे में फैंस को जानकारी दी। फरहान अख्तर का फिल्ममेकिंग पर नजरिया एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने कोलकाता में आयोजित फिल्म ‘120 बहादुर’ के प्रमोशनल इवेंट में कहा कि फिल्ममेकिंग में बिजनेस और ऑडियंस की पसंद अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि ओटीटी के बाद सिनेमा की दिशा बदली है। साथ ही AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर अपनी राय देते हुए कहा कि VFX के लिए तो यह शानदार है लेकिन असली क्रिएटिविटी यानी लिखने और इमोशन्स को समझने तक AI की पहुंच नहीं है। Bigg Boss 19 का नया ट्विस्ट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस वीकेंड बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सलमान खान इस बार वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह शो को अरशद वारसी और अक्षय कुमार संभालेंगे। बता दें कि अरशद वारसी 18 साल बाद बिग बॉस से जुड़ रहे हैं। शो के इस नए मोड़ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। मनोज बाजपेयी को मिला आशीर्वाद का सम्मान मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ कल रिलीज होने जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान निर्देशक अनुराग कश्यप अभिनेता जयदीप अहलावत विनीत कुमार और विजय वर्मा ने एक्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह नजारा देखकर मनोज बाजपेयी मुस्कुरा पड़े और सभी को ऐसा करने से मना भी किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।