Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
11-Sep-2025

📌 सलमान के सपोर्ट में अयान लाल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में काम कर चुके एक्टर अयान लाल डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास के आरोपों पर भाईजान के बचाव में उतर आए हैं। मुरुगादास ने कहा था कि सलमान समय पर सेट पर नहीं आते। इस पर अयान ने सफाई दी कि उन्हें कभी भी सलमान के लेट आने का अनुभव नहीं हुआ। अयान ने बताया कि अगर सलमान देर से भी आते थे तो पहले से जानकारी देते थे। उन्होंने कहा “वह इस देश के सबसे बड़े स्टार हैं और कई जिम्मेदारियों के बीच काम करते हैं।” 📌 आर्मी लुक में नजर आए सलमान खान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लेह-लद्दाख में चल रही है। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें वे आर्मी यूनिफॉर्म में जवानों और फैंस के साथ पोज देते दिखे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था जिसमें सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे। 📌 तेजा सज्जा की पैन इंडिया फिल्म ‘मिराई’ रिलीज को तैयार तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा की पैन इंडिया फिल्म ‘मिराई’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को नॉर्थ इंडिया में रिलीज करने की जिम्मेदारी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने ली है। तेजा ने कहा कि वे हर भाषा की इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। उनकी इच्छा है कि वे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करें। 📌 कानपुर में अक्षय कुमार का कनपुरिया अंदाज बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे और अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद थे। मंच से अक्षय ने कहा “मेरा नाम अक्षय कुमार है और मैं कनपुरिया हूं।” इस पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने फैंस को मशहूर ठग्गू के लड्डू बांटे और गुटखा खाने पर सख्त संदेश भी दिया। 📌 बिग बॉस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के दावों की पड़ताल ग्वालियर की इंफ्लूएंसर और बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों अपने दावों को लेकर चर्चा में हैं। शो में उन्होंने अपने घर को 7-स्टार होटल से बेहतर बताया था। लेकिन हकीकत जानने के लिए यूट्यूबर्स और स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे जहां दो मंजिला साधारण घर देखकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर तान्या के दावों का मजाक बनाया जा रहा है हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है।